Move to Jagran APP

गेंदबाजी के दम पर शिव एकेडमी ने चखा जीत का स्वाद, डीएस एकेडमी को दी मात

शिव एकेडमी के गेंदबाज अजय ने धारदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट कर टीम की कमर तोड़ दी।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 04 Feb 2018 03:18 PM (IST)
Hero Image
गेंदबाजी के दम पर शिव एकेडमी ने चखा जीत का स्वाद, डीएस एकेडमी को दी मात

नोएडा [जेएनएन]। बिस्नूली गांव में खेले जा रहे नितिन बलराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को शिव क्रिकेट एकेडमी ने डीएस एकेडमी को आठ विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखने में सफल रही। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएस एकेडमी 30 ओवर में 105 रन का लक्ष्य खड़ा किया बल्लेबाज कार्तिक 26 व विवेक टीम के स्कोर में सर्वाधिक 23 रन ही जोड़ पाए।

शिव एकेडमी के गेंदबाज अजय ने धारदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ चार रन देकर चार बल्लेबाजों को आउट कर टीम की कमर तोड़ दी। पियूष थोड़े खर्चीले साबित हुए। उन्होंने छह ओवर में 37 रन खर्च किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव एकेडमी ने 20.4 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। बल्लेबाज राहुल ने 34 व मंदीप ने 24 रन की पारी खेली। गेंदबाज दीपक व अरूण रावल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। अजय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

यह भी पढ़ें: ...तब लगा था नहीं खेल पाएगा क्रिकेट, अब 'नोएडा एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर हुआ ये खिलाड़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।