Move to Jagran APP

अंडर-19 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के छक्‍के छुड़ाने के बाद मां के छलक पड़े आंसू

ऑस्ट्रेलिया को मात दी नोएडा के क्रिकेटर शिवम मावी के घर जश्न शुरू हो गया।

By Ramesh MishraEdited By: Updated: Mon, 05 Feb 2018 09:13 AM (IST)
Hero Image
अंडर-19 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के छक्‍के छुड़ाने के बाद मां के छलक पड़े आंसू

नोएडा [ जेएनएन ]। भारत ने जैसे ही अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को मात दी नोएडा के क्रिकेटर शिवम मावी के घर जश्न शुरू हो गया। परिजनों के तो खुशी से आंसू छलक पड़े। हो भी क्यों न भारत की जीत के सफर में शिवम अहम कड़ी जो थे।

विश्व विजेता बनते ही सेक्टर 71 स्थित शिवम मावी के घर ढोल-नगाड़े बजने लगे। परिजनों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। दूसरी तरफ बधाई देने के लिए सेक्टरवासियों व रिश्तेदारों का भी तांता लगा रहा। इससे पहले मैच शुरू होते ही शिवम के घर सेक्टरवासी और रिश्तेदार तिरंगा लेकर हो गए थे। यहां बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की गई थी। भारत की जीत के लिए सुबह हवन-पूजन भी किया गया।

जीत के लिए मां ने रखा व्रत

भारतीय टीम की जीत के लिए शिवम की मां कविता ने शनिवार को व्रत रखा। तो वहीं दादी पूरे मैच के दौरान बैठी रहीं। बहन शालू ने कहा कि भारतीय टीम को जीतते देखकर ऐसा लगा जैसे कोई सपना साकार हो गया हो। मैं दिन-रात जीत की प्रार्थना कर रही थी।

अब विश्व कप 2019 की बारी

शिवम मावी के पिता पंकज मावी ने कहा कि मुझे शुरू से ही भरोसा था कि भारतीय टीम विश्व कप जीतेगी। शिवम से जब भी बात होती वह आश्वस्त नजर आता। अब हमारी तमन्ना है कि शिवम अगले विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हो और भारत विश्व कप जीते। 

आइपीएल में दिखाएंगे दमखम

शिवम मावी इस बार आइपीएल में भी अपना दमखम दिखाएंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें तीन करोड़ में खरीदा है। शिवम के कोच फूलचंद शर्मा कहते हैं कि एक तरफ तमाम नामी खिलाड़ी किसी आइपीएल टीम का हिस्सा नहीं बन पाए, तो दूसरी तरफ शिवम ने अपनी मेहनत की बदौलत टीम में जगह बनाई है।

शिवम मावी के कोच फूलचंद शर्मा का कहना है कि मेरे लिए आज बहुत खुशी का दिन है। मुझे शिवम पर पूरा भरोसा था और भरोसा कायम रहा। पूरी उम्मीद है कि शिवम आइपीएल में भी अपना लोहा मनवाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।