Move to Jagran APP

चोरी की मोटरसाइकिल से करते थे झपटमारी, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने झपटमार व वाहन चोर गिरोह का पदा

By Edited By: Updated: Mon, 05 Feb 2018 07:18 PM (IST)
Hero Image
चोरी की मोटरसाइकिल से करते थे झपटमारी, तीन गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मध्य जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने झपटमार व वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल से झपटमारी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियो की पहचान अब्दुल कासिम, मोहम्मद अजीम और मोहम्मद नदीम के रूप मे हुई है। अब्दुल कासिम व मोहम्मद अजीम झपटमारी का काम करता था, जबकि मोहम्मद नदीम उनसे चोरी के मोबाइल खरीदता था। उनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन और दो आइपैड बरामद किए गए है, वही बदमाशो की गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी और झपटमारी के पांच मामले सुलझाने का दावा किया है। मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि जिले मे हो रही झपटमारी की घटना को रोकने के लिए अधिकारियो को बदमाशो पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। स्पेशल स्टाफ की टीम भी झपटमारो पर नजर रख रही थी। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश चोरी का सामान खपाने हमदर्द चौक के पास आने वाले है। इसकी सूचना के बाद इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की टीम ने 4 फरवरी को मौके से अब्दुल कासिम, मोहम्मद अजीम और मोहम्मद नदीम को धर दबोचा। घटना स्थल से आरोपियो के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल इत्यादि मिले। जांच मे पता चला कि यह मोटरसाइकिल जाफराबाद इलाके से चुराई गई है, जबकि मोबाइल फोन कमला मार्केट क्षेत्र मे झपटा गया था। पूछताछ मे अब्दुल कासिम व मोहम्मद अजीम ने बताया कि झपटमारी के लिए पहले वे मोटरसाइकिल चुराते थे। बाद मे वे उससे झपटमारी की कई घटनाओ को अंजाम देते थे। अंत मे पकड़े जाने से बचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल को किसी सुनसान स्थान पर खड़ी कर दूसरी मोटरसाइकिल की चोरी की जुगत मे लग जाते थे। उन्होने बताया कि वे मुख्य रूप से दरियागंज, आइपी स्टेट और कमला मार्केट इलाके मे झपटमारी करते थे। चोरी के मोबाइल को वे उसे मोहम्मद नदीम को दे देते थे। नदीम उन्हे महंगे दाम मे संडे मार्केट मे लोगो को बेच देता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।