Auto Expo 2018: वाहनों से जल्द उठेगा पर्दा, पुलिस ने भी कर रखी है खास तैयारी
वाहनों के दीदार को मार्ट में लोगों का भारी भीड़ उमड़ती है। पिछले वर्ष ज्यादातर दिन एक लाख दर्शक मेले में पहुंचे थे। इस बार वाहन प्रेमियों की संख्या बढ़ सकती है।
नोएडा [जेएनएन]। ऑटो एक्सपो में आने वाले वाहनों से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। एक्सपो में दो पहिया, तीन, चार छह से लेकर 12 पहिया तक के वाहनों का प्रदर्शन होगा। इस बार कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर होगा। वाहनों के साथ साइकिल निर्माता कंपनी भी उत्पाद का प्रदर्शन करेंगी। कुछ कंपनियों के वाहन एक्सपो मार्ट में सोमवार को पहुंचे। कंपनी के प्रतिनिधि स्टाल व वाहन की सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे रहे।
आठ दिनों तक चलेगा मेला
देशी-विदेशी कंपनियों के वाहनों के दीदार को मार्ट में लोगों का भारी हुजूम उमड़ता है। पिछले वर्ष ज्यादातर दिन एक लाख दर्शक मेले में पहुंचे थे। इस बार वाहन प्रेमियों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले वर्ष सात दिवसीय मेले का आयोजन हुआ था। लोगों की भीड़ को देखते हुए इस बार मेला आठ दिनों तक चलेगा।
बिजनेस वर्ग के लिए मेले में विशेष सुविधा
सात फरवरी से शुरू होकर मेला 14 फरवरी तक चलेगा। लेकिन सात व आठ फरवरी को मेले में सिर्फ मीडिया का ही प्रवेश होगा। बिजनेस वर्ग के लिए मेले में विशेष सुविधा रखी गई है। मेले में नौ, 12 व 13 मार्च को सुबह दस से एक बजे तक उन्हीं लोगों का प्रवेश होगा जो बिजनेस क्लास का टिकट लेकर आएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना
मेले में जुटने वाली भीड़ व नामी कंपनियो के हिस्सा लेने के कारण देश में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो की गिनती विश्व के सात ऑटो एक्सपो में होने लगी है। जिसे देखते हुए सोमवार को कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी स्टॉल का निरीक्षण करने पहुंचे। कर्मचारियों को विभिन्न आदेश दिए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया।
एंटी थेफ्ट टीम का गठन
यहां यह भी बता दें कि नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड आयोजित ऑटो एक्सपो के लिए एंटी थेफ्ट टीम का गठन हुआ है। टीम में महिला व पुरुष दोनों पुलिसकर्मी होंगे। ऑटो एक्सपो के लिए एक्सपो मार्ट के अंदर व बाहर कुल 25 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। इन्हीं जगहों पर सबसे अधिक मोबाइल चोरी की घटनाएं बीते ऑटो एक्सपो मार्ट के दौरान हुईं थीं।
पुलिस टीम सक्रिय
एंटी थेफ्ट टीम का गठन एसपी देहात सुनीति के द्वारा किया गया है। सात से 14 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना एंटी थेफ्ट टीम की पहली प्राथमिकता है। पुलिस ने पूरे दिन में अलग-अलग समय की पहचान की है जब चोर सक्रिय रहते हैं।
चोरी हुए थे मोबाइल
दरअसल, ऑटो एक्सपो में हर दिन एक लाख के करीब दर्शक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आते हैं। दो साल पहले हुए ऑटो एक्सपो मार्ट में छह लाख से अधिक लोग गाड़ियों का दीदार करने पहुंचे थे। इस दौरान सौ से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे।
पुलिस ने कस ली है कमर
चोरों से परेशान होकर पीड़ितों ने नॉलेज पार्क कोतवाली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने इस बार इस समस्या से निपटने के लिए अभी से कमर कस ली है। एंटी थेफ्ट टीम का गठन कर यह सुनिश्चित किया गया है कि लोगों के मोबाइल ऑटो एक्सपो के दौरान चोरी न हो।
यह भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट ने सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को छोड़ा पीछे, इस मामले में बना नंबर-1
यह भी पढ़ें: इंदौर से आ रहे विमान के पायलट ने देखी लेजर लाइट, सूझबूझ से लिया काम