Move to Jagran APP

बिजली उपभोक्ताओ के लिए विशेष लोक अदालत

बिजली की सीधी चोरी और मीटर से छेड़छाड़ करके की जाने वाली चोरी के मामलो का निपटारा किया जाएगा।

By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 08:20 PM (IST)
Hero Image
बिजली उपभोक्ताओ के लिए विशेष लोक अदालत
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : बांबे सबअर्बन इलेक्टि्रसिटी सप्लाई (बीएसईएस) दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के साथ मिलकर 10 व 11 फरवरी को विशेष लोक अदालत लगाने जा रही है। इसमे बिजली चोरी के मामलो का त्वरित निपटारा किया जाएगा। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) उपभोक्ताओ के लिए 10 व 11 फरवरी को जिला अदालत साकेत व द्वारका मे तथा बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के उपभोक्ताओ के लिए 10 फरवरी को जिला अदालत कड़कड़डूमा मे विशेष अदालत लगेगी। इनमे बिजली की सीधी चोरी और मीटर से छेड़छाड़ करके की जाने वाली चोरी के मामलो का निपटारा किया जाएगा। सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक चलने वाली इस अदालत मे ऐसे मामले जो किसी अदालत या फोरम मे लबित है, उनका भी निपटारा हो सकेगा। मौके पर ही भुगतान और बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकेगा। लोक अदालत से सबधित 15 हजार पत्र व नोटिस उपभोक्ताओ को भेजे गए हैं। बीआरपीएल के नजफगढ़, मुडका, जाफरपुर, साकेत और सरिता विहार मंडल मे और बीवाईपीएल के दरियागज, पहाड़गज, जीटी रोड, नद नगरी और यमुना विहार मंडल मे बिजली चोरी के सबसे ज्यादा मामले हैं। बीएसईएस प्रवक्ता का कहना है कि उपभोक्ताओ की मांग पर लोक अदालत आयोजित हो रही है। उपभोक्ताओ को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अदालत परिसर मे हेल्प डेस्क भी बनाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।