नौकरी दिलाने का झांसा दे करते थे ठगी, दो गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली :पश्चिमी जिला पुलिस ने कॉल सेंटर के माध्यम से बैंक व एयरलाइंस क
By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 08:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली :पश्चिमी जिला पुलिस ने कॉल सेंटर के माध्यम से बैंक व एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। तिलक नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार भी किया है। इनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी राजकुमार 28 व इलाहाबाद निवासी अनुज कुमार 24 के रूप में हुई है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप, 25 सिम कार्ड, तीन चेकबुक सहित कई अन्य चीजें बरामद की है। पुलिस अधिकारियो ने बताया कि आरके पुरम निवासी एस¨सह इस मामले में शिकायतकर्ता हैं। इन्होने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी के बारे में उन्हें उनके मोबाइल पर एक संदेश आया। इस नंबर पर इन्होने संपर्क किया तो व्यक्ति ने इन्हें बताया कि नौकरी दिलाने के एवज में इन्हें 77 हजार रुपये एक बैंक खाते में जमा कराने होगे। व्यक्ति द्वारा कहे खाते में इन्होने यह रकम जमा करा दी। इसके बाद इनके पास मेल के माध्यम से ऑफर लेटर आया। बाद में छानबीन करने पर यह ऑफर लेटर फर्जी पाया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने जब आरोपियो से संपर्क किया और कहा कि आप हमारे पैसे वापस करने को कहा तो आरोपियो ने धमकाना शुरू कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। तफ्तीश में यह पाया गया जिस खाते में रकम जमा कराई गई थी उस खाते को फर्जी पते पर खोला गया था। छानबीन के दौरान पुलिस को ऐसे दर्जन भर खाते का पता चला। पुलिस ने इन सभी खातो को फ्रीज कर दिया। मामले की पड़ताल के दौरान ही टेक्नीकल सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जनकपुरी इलाके में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। पुलिस के अनुसार इसी फर्जी काल सेंटर से लोगो को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया जाता था। अब पुलिस इस मामले में ऐसे लोगो को ढूंढ रही है जो फर्जी पते के आधार पर लोगो के खाते बैंक में खुलवाते हैं और सिम उपलब्ध कराते हैं। अभी हाल ही में हरिनगर थाना पुलिस ने भी फर्जी डिग्री से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस मामले में भी पुलिस ने कई बैंक खातो को फ्रीज कराया है। इसके पहले भी पश्चिमी व द्वारका जिले में फर्जी कॉल सेंटर के अनेक मामले सामने आ चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।