सत्येद्र जैन से सीबीआइ कभी भी कर सकती है पूछताछ
सीबीआइ इसी हफ्ते कभी भी जैन को पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रो का कहना है कि पूछताछ मे सहयोग नही करने की सूरत मे जैन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 08:43 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पिछले दिनो दिल्ली डेटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के यहां छापेमारी मे सीबीआइ को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन के खिलाफ कुछ ऐसे दस्तावेज हाथ लगे है, जो उनकी मुश्किले बढ़ा सकते है। सीबीआइ इसी हफ्ते कभी भी जैन को पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रो का कहना है कि पूछताछ मे सहयोग नही करने की सूरत मे जैन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। जांच एजेसी को भी अब लगने लगा है कि पिछले वर्ष जब उसकी और आयकर विभाग की टीम ने जैन के घर और दफ्तर पर छापा मारा था तो उस समय उन्होने अपनी सपलिा से जुड़े कुछ दस्तावेज, चेक बुक और नकद डेटल काउंसिल के रजिस्ट्रार के लॉकर मे रखवा दिए थे। सत्येद्र जैन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का काफी करीबी और विश्वासपात्र मंत्री माना जाता है। जैन, केजरीवाल मंत्रिमडल के अकेले ऐसे चेहरे बनकर उभरे है, जो लगातार विवादो मे रहने के बावजूद मत्री पद बचाए हुए है, लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग है। आम आदमी पार्टी के 20 विधायको की सदस्यता खारिज होने के बाद इन विधानसभा सीटो पर उपचुनाव को देखते हुए पार्टी इस बार जैन को लेकर कोई जोखिम उठाने के मूड मे नही है। बता दे कि सीबीआइ को जैन के खिलाफ जो दस्तावेज मिले है, उनमे तीन उनकी संपलिायो से संबंधित है। इनमे 12 बीघा दो बिस्वा और आठ बीघा 17 बिस्वा जमीन की खरीद के दस्तावेज और 14 बीघा जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी के कागजात शामिल है। ये जमीने बाहरी दिल्ली के कराला गांव मे है। इसके अलावा लगभग दो करोड़ रुपये की डिपोजिट स्लिप व 41 चेक बुक बरामद की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।