मनोज तिवारी ने मांगी जेड प्लस सुरक्षा
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मुख्यमंत्री आवास के बाहर पिछले दिनो भाजपा नेताओ के साथ हुई मारपीट क
By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 09:04 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मुख्यमंत्री आवास के बाहर पिछले दिनो भाजपा नेताओ के साथ हुई मारपीट को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है। उन्होने इस घटना का हवाला देते हुए केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अपने लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। तिवारी ने पत्र मे लिखा है, मुझे वाई थ्रेट श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन चुनाव प्रचार एव पार्टी के विस्तार के लिए मुझे कई राज्यो मे जाना पड़ता है। पिछले दिनो दो ऐसी घटनाए घटी जिससे मै अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। कोलकाता मे चुनाव प्रचार के दौरान वहा की सरकार द्वारा सुरक्षा न देना और दिल्ली मे मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के निवास पर हुआ हमला ये साबित करने के लिए काफी है कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नही है। इसलिए मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाए। उल्लेखनीय है कि सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए तिवारी के नेतृत्व मे भाजपा सांसदो व नेताओ का प्रतिनिधिमंडल 30 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमत्री के निवास पर गया था। वहां आप नेताओ के साथ विवाद हो गया था। भाजपा ने आप नेताओ पर मारपीट का आरोप लगाया था। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेद्र गुप्ता व तिवारी सहित कई नेताओ को चोट आई थी। भाजपा ने पुलिस मे भी इसकी शिकायत की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।