चलती ट्रेन मे एनआरआइ महिला का बैग लूटकर भागा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी मे बदमाशो के हौसले बुलंद है। सदर बाजार रेलवे स्टेशन
By Edited By: Updated: Wed, 07 Feb 2018 07:42 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : राजधानी मे बदमाशो के हौसले बुलंद है। सदर बाजार रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन मे एनआरआइ महिला का बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए। बैग मे 2000 अमेरिकी डॉलर व पासपोर्ट के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज व कपड़े थे। पीडि़त नीता मेहता (64) कनाडा मे रहती है। पुलिस के मुताबिक नीता मेहता मूल रूप से जालंधर (पंजाब) की रहने वाली है। वह कई साल से कनाडा मे रह रही है। कुछ दिन पहले वह जालंधर मे रिश्तेदार के यहां शादी समारोह मे शामिल होने गई थी। 31 जनवरी की रात मालवा एक्सप्रेस से नई दिल्ली आ रही थीं। उन्हे आइजीआइ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी। सदर बाजार रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन की रफ्तार जब धीमी हुई तो तो जल्दी उतरने के लिए वह बैग लेकर गेट पर आ गई। दरवाजा खुला देख रात 9.30 बजे एक बदमाश उस बोगी मे चढ़ गया। कुछ देर बाद मौका पाकर महिला का बैग लूटकर चलती ट्रेन से कूद गया। महिला ने बदमाश से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नही हुई। शोर मचाने पर कोई मदद को आगे नही आया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उन्होने मामला दर्ज कराया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला को ट्रेन मे लूटपाट, झपटमारी व चोरी करने वाले कई बदमाशो की फोटो दिखाई गई, लेकिन वह उसकी पहचान नही कर सकी। बदमाश की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।