सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
जासं, नई दिल्ली : केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवी व बारहवी की बोर्ड परीक्षा के
By Edited By: Updated: Wed, 07 Feb 2018 07:40 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवी व बारहवी की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके तहत परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगे। सीबीएसई दसवी व बारहवी की बोर्ड परीक्षा पांच मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा को शांतिपूर्वक व परीक्षार्थियो की सहूलियत के अनुरूप बनाने के लिए सीबीएसई ने कमर कस ली है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने की जानकारी देते हुए सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो विद्यार्थी इस वर्ष दसवी व बारहवी की बोर्ड परीक्षा देगे, वे विद्यार्थी प्रवेश पत्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड होने के बाद विद्यार्थी प्रवेश पत्र का प्रिंट लेकर अपने पास रख सकते है। अधिकारी ने बताया कि नियमित तथा व्यक्तिगत बोर्ड की परीक्षा देने वाले दोनो तरह के विद्यार्थियो के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए है। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षाओ के लिए इस वर्ष 28 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमे दसवी की बोर्ड परीक्षा के लिए 16,38552 विद्यार्थी और बारहवी कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 11,86144 विद्यार्थी पंजीकृत है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।