Move to Jagran APP

यूपी व राजस्थान में दो भीषण सड़क हादसे में 20 से अधिक लोग घायल, चार की गई जान

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

By JP YadavEdited By: Updated: Sun, 18 Feb 2018 04:56 PM (IST)
Hero Image
यूपी व राजस्थान में दो भीषण सड़क हादसे में 20 से अधिक लोग घायल, चार की गई जान

गाजियाबाद (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हुए दो बड़े सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई तो 20 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हैं। सूचना पर पुलिस प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। पहली घटना राजस्थान के सीकर जिले में हुई।

यहां के सीकर के नीम का थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में बोरवेल ड्रिलिंग ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। हादसे में  चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

वहीं, दूसरी घटना में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां पर मुरादनगर इलाके में राजस्थान रोडवेज की बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तकरीबन 20 घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी सामने आ रही है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब राजस्थान रोडवेड की बास सड़क पर गुजर रही थी। मुरादनगर के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा था।

तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रक का पिछला हिस्सा टूट गया। 

वहीं, घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए। इस दौरान पुलिस को भी हादसे की सूचना दी गई। पुलिस घायलों की मदद में जुटी हुई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।