PNB महाघोटाले पर आक्रामक हुए केजरीवाल: 36 घंटे में किए 24 Tweets, मीडिया से काटी कन्नी
तीन दिनों में उन्होंने केवल 24 ट्वीट पीएनबी के साथ हुए 11,300 करोड़ रुपए के महाघोटाले के खिलाफ किए हैं।
नई दिल्ली [ जेएनएन ] । भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुखर हो गए हैं। उनकी सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तीन दिनों में उन्होंने केवल 24 ट्वीट पीएनबी के साथ हुए 11,300 करोड़ रुपए के महाघोटाले के खिलाफ किए हैं। इस बार भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे नहीं घेरा है, बल्कि उनके निशाने पर भाजपा ही है। हालांकि कुछ में बहाने से प्रधानमंत्री का उल्लेख जरूर है।
तीन दिनों में केजरीवाल ने कुल 35 ट्वीट किए
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने अाक्रामक रुख अपनाया है। लेकन इस बार उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। केजरीवाल मीडिया में सीधे जाने के बजाए भाजपा और कांग्रेस पर प्रहार करने के लिए सोशल मीडया का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए दोनों प्रमुख दलों पर हमला बोला है।
खास बात यह है कि इन तीन दिनों में यानी 36 घंटों में केजरीवाल ने कुल 35 ट्वीट किए हैं। इसमें 25 ट्वीट भ्रष्टाचार का आरोपी व हीरा व्यापारी नीरव मोदी से संम्बद्ध है। इस बहाने उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर तंज और प्रहार किए हैं। इनमें से अधिकतर में उन्होंने जालसाजी और जूलर नीरव मोदी के भारत से चले जाने को लेकर निशाना साधा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 16 फरवरी के अपने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार को विशिष्ट समय सीमा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ये बताए कि वे विजय माल्या और नीरव मोदी को कब तक वापस भारत लाएंगे और कब तक उनसे पैसे वसूल होंगे। उन्होंने 15 से 17 फरवरी तक किए गए अधिकतर ट्वीट में केंद्र सरकार पर निशाना साधा लेकिन कुछ में उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री मोदी का उल्लेख किया ।
कांग्रेस की पहल को आगे बढ़ा रही है भाजपा
ऐसा नहीं कि अरविंद केजरीवाल के निशाने पर केवल केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा है, बल्कि उन्होंने कांग्रेस को भी जमकर कोसा है। घोटालों की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा पर हमाला बोला तो भ्रष्टाचार के जनक के रूप में कांग्रेस पर प्रहार और तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में खुब भ्रष्टाचार हुआ अब जब भाजपा की केंद्र में सरकार है तो वह इस काम को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर प्रहार से क्यों कन्नी काट रहे केजरीवाल, जानें Tweets war के अनछुए पहलू
गौरतलब है कि पीएनबी को 11300 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ चौतरफा शिकंजा कस गया है। मेहुल के खिलाफ भ्रष्टाचार और मनी लांडिंग की धाराओं के तहत नए मुकदमे के साथ सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापे की कार्रवाई जारी रही।
वहीं, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नीरव की करीब तीन दर्जन संपत्तियों को जब्त कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने नीरव व चौकसी का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक की नई शिकायत के बाद सीबीआइ ने गुरुवार देर शाम चौकसी, उसकी तीन कंपनियों, इनके निदेशकों और दो बैंक अफसरों पर नई एफआइआर दर्ज की।
इसके बाद शुक्रवार को सीबीआइ ने नीरव और चौकसी के 26 ठिकानों पर छापा मारा, जबकि मनी लांडिंग का केस दर्ज करते हुए ईडी ने भी 35 जगहों पर तलाशी ली।
कुल 5,649 करोड़ की चल संपत्ति जब्त
छापे के दौरान ईडी ने शुक्रवार को 549 करोड़ रुपये बुक वैल्यू की ज्वैलरी, सोना और हीरे जब्त किए। कुल जब्त अचल संपत्तियों की बुक वैल्यू 5,649 करोड़ रुपये पहुंच गई है। 5100 करोड़ रुपये की चल संपत्ति ईडी ने गुरुवार को जब्त की थी। वहीं, चौकसी के सूरत स्थित फैक्ट्री में सीबीआइ को बड़ी मात्र में हीरे मिले हैं। ये हीरे ईडी को सौंप दिए गए हैं। सीबीडीटी ने नीरव और चौकसी की 29 अचल संपत्तियों को जब्त कर इसकी जानकारी ईडी को दी। इनके अलावा ईडी को नीरव और चौकसी की छह अन्य अचल संपत्तियों की जानकारी मिली है।
नीरव व चौकसी का पासपोर्ट निलंबित
विदेश मंत्रलय ने नीरव व मेहुल का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। यदि ये दोनों वापस आकर जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उनका पासपोर्ट हमेशा के लिए निरस्त किया जा सकता है। पासपोर्ट निरस्त करने के अलावा ईडी ने नीरव मोदी के विदेश स्थित चार शोरूमों में बिक्री बंद करने का फरमान जारी कर दिया है। नीरव के मुंबई स्थित हेड ऑफिस से न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और बीजिंग स्थित शोरूम को निर्देश जारी करवाया गया है कि एक भी सामान नहीं बेचा जाए। भारत स्थित चौकसी व नीरव के शोरूम और दफ्तर पहले ही सील हो चुके हैं।
इंटरपोल से अनुरोध
नीरव व उसके परिवार की तलाश के लिए सीबीआइ ने इंटरपोल से संपर्क करके डिफ्यूजन नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है। एजेंसी के मुताबिक, नीरव मोदी (46) और बेल्यिजन नागरिक उसका भाई निशाल एक जनवरी को, नीरव की अमेरिकी नागरिक पत्नी अमी 6 जनवरी और मेहुल चौकसी 4 जनवरी को देश छोड़ गए थे।