मुख्य सचिव से हाथापाई के बाद बिगड़े हालात, अफसर-AAPनेता भिड़े; सचिवालय में घुसी पुलिस
दिल्ली सचिवालय पहुंचे AAP नेता आशीष खेतान के साथ धक्का-मुक्की किए जाने की खबर है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) मुखिया व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से AAP विधायकों की हाथापाई का मामला गरमा गया है। दिल्ली सरकार के अफसरों के साथ कर्मचारियों ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए AAP विधायकों और नेताओं को विरोध शुरू कर दिया है।
एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली सचिवालय पहुंचे AAP नेता आशीष खेतान के साथ धक्का-मुक्की किए जाने की खबर है। इतना ही नहीं इससे नाराज आशीष खेतान ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस हालात संभालने में जुटी है।
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर हाथापाई और बदसलूकी का आरोप लगाया है। अंशु प्रकाश का कहना है कि सोमवार शाम को केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने थप्पड़ मारा और अपशब्द कहा। इस मामले में आइएएस एसोसिएशन के हड़ताल पर जाने से दिल्ली में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
हालांकि, मुख्यमंत्री केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। उधर, घटना पर विरोध जताते हुए दिल्ली में आइएएस असोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। एसोसिएशन ने इस मामले में विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है। आइएएस एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे काम नहीं करेंगे।
इस बीच दिल्ली प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा के संघ ने भी हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। संघ के अध्यक्ष डीएन सिंह ने पूरी घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हम मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ तत्काल प्रभाव से हड़ताल पर जा रहे हैं। डीएन सिंह ने यह भी कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।
यह है पूरा मामला
जानकारी सामने आ रही है कि एक मीटिंग के दौरान अमानतुल्लाह ने शिकायत की कि राशन की दुकानों पर मशीन लगने के चलते ढाई लाख परिवारों को पिछले महीने से राशन नहीं मिला है। इस पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने कहा दिया कि वो इन सभी सवालों का जवाब उपराज्यपाल को देंगे। इसके बाद तीन साल केजरीवाल वाले विज्ञापन का मामला उठा और बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ गया और आप के दो विधायकों ने बदतमीजी की और हाथापाई पर उतर आए।
अब पूरे मामले को लेकर आईएएस असोसिएशन नाराज़ है और दोनों विधायकों के खिलाफ एफआईआर भी कराई जा सकती है। वहीं, अमानतुल्लाह खान ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि हाथापाई मुख्य सचिव की तरफ से शुरू हुई थी। आम आदमी पार्टी ने अपना जवाब एक लेटर के जरिए ट्वीट किया। पार्टी ने इस पत्र में लिखा है-' हमने मुख्य सचिव से आधार कार्ड को लेकर हो रहीं अनियमितताओं को लेकर जवाब मांगा, लेकिन उन्होंने कहा कि वो सिर्फ LG से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अंशु प्रकाश ने विधायकों से अपशब्द भी कहे।'
यह भी पढ़ेंः संवैधानिक संकट में है AAP सरकार: मुख्य सचिव से हाथापाई से झुब्ध IAS अफसर हड़ताल पर