Move to Jagran APP

राजधानी कॉलेज में पॉप सिंगर दिलप्रीत ढिल्लो ने जमाया रंग

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजौरी गार्डन के राजधानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम ट्रांसज

By Edited By: Updated: Fri, 23 Feb 2018 07:34 PM (IST)
Hero Image
राजधानी कॉलेज में पॉप सिंगर दिलप्रीत ढिल्लो ने जमाया रंग
style="text-align: justify;">जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : राजौरी गार्डन के राजधानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम ट्रांसजेंडर-2018 का समापन पॉप ¨सगर दिलप्रीत ढिल्लो की प्रस्तुति से हुआ। यहां पर आयोजित प्रतियोगिता में फोटोग्राफी के लिए दो पुरस्कार दिए गए। ऑनलाइन फोटोग्राफी के लिए शहीद भगत ¨सह कॉलेज के कुनाल राज को प्रथम और दौलत राम कॉलेज की छात्रा नंदिनी को द्वितीय पुरस्कार मिला। ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी के लिए प्रथम पुरस्कार शुभांग तिवारी (वीआइपीएस इंस्टीट्यूट) और द्वितीय पुरस्कार हिमांशु ¨सह (पीजीडीएवी सांध्य) को मिला। बैटल ऑफ बैंड्स में शानदार प्रदर्शन के लिए इग्नू के सूफी मोंक्स को प्रथम व एमआइटी विश्वविद्यालय के फंटाडोज को द्वितीय पुरस्कार मिला। फेस पें¨टग के लिए एसवीएसयू इंस्टीट्यूट के दीपक जैक्सन को प्रथम, हिंदू कॉलेज के विनय को द्वितीय और डीसीएससी के ऋषभ को तृतीय पुरस्कार मिला। फैशन शो के लिए श्री अर¨बदो कॉलेज को प्रथम और केशव महाविद्यालय को द्वितीय पुरस्कार मिला। बिजनेस रेस प्रतियोगिता के लिए राजधानी कॉलेज के छात्र हिमांशु को प्रथम, सूरजमल कॉलेज के महक को द्वितीय और राजधानी कॉलेज की नाव्या को तृतीय पुरस्कार दिया गया। एकल नृत्य के लिए मोती लाल नेहरू कॉलेज के दिग्विजय को प्रथम व दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के आशीष और एसओएल के अमित को संयुक्त रूप से दिया गया। स्वरांजलि प्रतियोगिता के लिए गार्गी कॉलेज की छात्रा प्रार्थना को प्रथम, डीटीयू के छात्र लक्ष्य को द्वितीय, केएमवी के मान्यता को तृतीय और दो मिरांडा हाउस की निशा और सत्यवती कॉलेज के शंभू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश गिरि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सांस्कृतिक समिति की संयोजक मोहिनी अग्रवाल व समिति के अन्य सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजधानी कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार जताया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।