Move to Jagran APP

रियलिटी शो ड्रामेबाज-3 में दिखेगा नौनिहालों की प्रतिभा का दम

रियलिटी शो में देश के कोने-कोने से आए 4 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे अपने अभिनय एवं नृत्यकला का परिचय देंगे।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 04 Mar 2018 08:26 PM (IST)
Hero Image
रियलिटी शो ड्रामेबाज-3 में दिखेगा नौनिहालों की प्रतिभा का दम

नई दिल्ली [जेएनएन]। सीजन एक और दो की सफलता के बाद रियलिटी शो ड्रामेबाज-3 में दिल्ली-एनसीआर के नौनिहालों की प्रतिभा का दम दिखाई देगा। 11 मार्च से ई-24 चैनल पर शुरू होने वाले इस रियलिटी शो में देश के कोने-कोने से आए 4 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे अपने अभिनय एवं नृत्यकला का परिचय देंगे।

रियलिटी शो में मशहूर कलाकार प्रेम चोपड़ा, सिद्धेश पै, कनिका माहेश्वरी, विजय भारद्वाज और स्टेफी भारद्वाज जज की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं जश्न अग्निहोत्री और हास्य कलाकार सुनील पाल शो की मेजबानी कर रहे हैं।

20 सीटें अनाथ बच्चों के लिए आरक्षित

विजय भारद्वाज की ओर से निर्मित इस शो में 20 सीटें अनाथ बच्चों के लिए आरक्षित की गई हैं। शो संचालकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश-विदेश से 14 लाख बच्चों के ऑनलाइन पंजीकरण हुए थे। इसमें से ढाई लाख पंजीकरण दिल्ली-एनसीआर के थे। इसमें नौ बच्चे ऑडीशन का दौर पार कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: डांस इंडिया डांस-6 के रनर अप ने मचाई धूम, जमकर थिरके स्टूडेंट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।