Move to Jagran APP

पहेली बनी बाथरूम में मिली पति-पत्नी की डेडबॉडी, रुक गई जांच, 20 दिन करना होगा इंतजार

पुलिस के अनुसार, अभी तक की जांच में कोई भी ऐसी कड़ी नहीं जुड़ रही है कि पुलिस किसी नतीजे तक पहुंचे।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 05 Mar 2018 01:56 PM (IST)
Hero Image
पहेली बनी बाथरूम में मिली पति-पत्नी की डेडबॉडी, रुक गई जांच, 20 दिन करना होगा इंतजार

गाजियाबाद [जेएनएन]। इंदिरापुरम ज्ञान खंड-एक में स्थित फ्लैट के बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में डीजीएम नीरज व उनकी पत्नी रुचि की मौत के मामले में दो दिन बाद भी स्थिति साफ नहीं हो सकी है। दोनों की मौत की गुत्थी अब विसरा रिपोर्ट के आने के बाद ही सुलझ सकेगी। रिपोर्ट के लिए करीब 20 दिन इंतजार करना होगा। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में एफआइआर दर्ज किए जाने की संभावना है।

फोन व लैपटॉप खंगालेगी पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सिंघानिया दंपती का फोन व लैपटॉप कब्जे में लेकर जांच करेगी। पुलिस अभी तक की जांच में आत्महत्या या किसी अन्य वजह तक पहुंच नहीं पाई है। पुलिस के अनुसार, अभी तक की जांच में कोई भी ऐसी कड़ी नहीं जुड़ रही है कि पुलिस किसी नतीजे तक पहुंचे। पुलिस ने अभी दंपती की सोशल मीडिया हिस्ट्री को भी ठीक प्रकार से नहीं खंगाला है।

परिजन पुलिस से बात करने से बच रहे हैं

पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगों के अलग-अलग बयान लिए हैं, जिसमें कुछ भी ऐसा तथ्य नहीं निकला है जिससे कोई संदेह पैदा हो। पुलिसकर्मियों का कहना है कि परिजन पुलिस से बात करने से बच रहे हैं।

सुराग नहीं मिल पा रहा है

पूरे मामले में एसएचओ, इंदिरापुरम सचिन मलिक की तरफ से कहा गया है कि पुलिस को शुरुआती जांच में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है कि केस को कोई दिशा मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं है, इसलिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।   

यह भी पढ़ें: मर्डर मिस्ट्रीः बेडरूम में सो रही थी चार साल की बेटी, टॉयलेट में जा रही थी मम्मी-डैडी की जान

यह भी पढ़ें: बाथरूम में मिली पति-पत्नी की डेडबॉडी का राज कायम, इन 6 सवालों के जवाब से सुलझेगी मर्डर मिस्ट्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।