Move to Jagran APP

रहस्य बनती जा रही नीरज-रुचि की 'मौत', होली की रात बाथरूम में मिला था दोनों का शव

परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया पर दोनों की मौत को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब उनके पास नहीं हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 07 Mar 2018 10:18 AM (IST)
Hero Image
रहस्य बनती जा रही नीरज-रुचि की 'मौत', होली की रात बाथरूम में मिला था दोनों का शव

गाजियाबाद (जेएनएन)। निजी कंपनी में डीजीएम के पद पर तैनात नीरज और उनकी पत्नी रुचि सिंघानिया की मौत जहां परिवार और रिश्तेदारों के लिए एक रहस्य बन गई है, वहीं पांच साल की बेटी नायशा अपने रॉकस्टार माता-पिता को ढूंढ़ रही है। माता-पिता को याद करके वह थोड़ी-थोड़ी देर में रोती है।

तोतली जुबान में पूछ रही बेटी, कहां गए ‘रॉकस्टार’

नायशा तुतलाती जुबान से पूछ रही है कि उनके रॉकस्टार कहां गए। वह मां-बाप को रॉकस्टार कहकर बुलाती थी, लेकिन वह नहीं जानती कि उसके रॉकस्टार वापस नहीं आएंगे। दरअसल, नायशा के पहले जन्मदिन के बाद नीरज और रुचि ने उसका फोटो शूट करवाया था। नायशा का फोटो शूट इतना अच्छा हुआ कि माता-पिता उसे रॉकस्टार कहकर बुलाने लगे। वहीं, नायशा भी अपनी तुतलाती जुबान में उन्हें रॉकस्टार बुलाती थी।

परिजनों के अनुसार रुचि नायशा को चाइल्ड मॉडल बनाना चाहती थी, लेकिन उसकी यह तमन्ना अधूरी रह गई। नीरज ने बेटी के पैदा होने के कुछ दिन बाद ही उसका फेसबुक अकाउंट भी बना दिया था। यह अभी भी एक्टिव है और इससे नीरज के ज्यादातर रिश्तेदार और दोस्त जुड़े हैं। दंपती मूलरूप से बरेली के रहने वाले थे।

कॉल डिटेल्स से नहीं लग सका कोई सुराग

एसएचओ इंदिरापुरम सचिन मलिक ने बताया कि रुचि और नीरज की कॉल डिटेल्स से कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका है। परिजनों ने फेसबुक अकाउंट नीरज और रुचि के मोबाइल से डिएक्टिवेट किए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल इंफॉर्मेशन लीक न हो इसके लिए ऐसा किया गया है।

परिजनों ने इसकी जानकारी दी है। परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया पर दोनों की मौत को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब उनके पास नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने दोनों के अकाउंट डिलीट कर दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।