छात्राओं से करते थे गंदी बात, कॉलेज ने तीन प्रोफेसरों को दिखाया बाहर का रास्ता
छात्राओं का आरोप है कि कक्षा में पढ़ाई के बाद प्रोफेसरों के द्वारा अश्लील बातें की जाती थीं। छात्राओं द्वारा उसका विरोध किया गया।
नोएडा [जेएनएन]। नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कॉलेज के तीन प्रोफेसरों के खिलाफ पांच छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन को शिकायत दी है। कार्रवाई करते हुए प्रबंधन ने तीनों प्रोफेसरों को नोटिस जारी कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विरोध में प्रोफेसरों ने कॉलेज गेट पर हंगामा किया।
अश्लील बातें करने का आरोप
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं प्रथम वर्ष की हैं। छात्राओं का आरोप है कि कक्षा में पढ़ाई के बाद प्रोफेसरों के द्वारा अश्लील बातें की जाती थीं। छात्राओं द्वारा उसका विरोध किया गया। जिसके बाद प्रोफेसरों ने परीक्षा में कम नंबर देने का दबाव बनाया। प्रोफेसरों की हरकतें धीरे-धीरे बढ़ती गईं। परेशान होकर छात्राओं ने मामले की शिकायत कॉलेज में गठित महिला प्रकोष्ठ में की।
आरोप सही पाए गए
कॉलेज प्रबंधन ने तीनों प्रोफेसरों के खिलाफ नोटिस जारी किया। साथ ही कमेटी का गठन कर मामले की जांच कराई। कमेटी ने जो रिपोर्ट दी उसमें छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। प्रोफेसरों से कहा गया कि वह कमेटी के सामने अपना पक्ष रखें। लेकिन आरोपी प्रोफेसर अपना पक्ष नहीं रख रहे थे।
गेट पर किया हंगामा
सोमवार को जब तीनों प्रोफेसर कॉलेज पहुंचे तो प्रबंधन ने उनके प्रवेश पर रोक लगा दी। विरोध में प्रोफेसरों ने कॉलेज गेट पर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि छात्राओं की शिकायत के बाद प्रोफेसरों को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन तीनों प्रोफेसर ने जवाब नहीं दिया। छात्राओं की शिकायत के बाद तीनों प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी प्रोफेसरों का कहना है कि छात्राओं के द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं।
यह भी पढ़ें: आठ युवकों ने महिला के कपड़े फाड़े फिर सड़क पर घसीटा, सामने आया घटना का वीडियो
यह भी पढ़ें: 'सरकारी शादी' में लाखों की गड़बड़ी का मामला पहुंचा लखनऊ, ग्रेटर नोएडा के चार जोड़ों पर FIR