'आप' अधिकारियों पर न तो विश्वास करती है और न ही उनका सम्मान: भाजपा
अदालत ने सरकार को चेताया था कि लड़ाई अफसरों के मनोबल पर कुप्रभाव डाल सकती है, लेकिन सरकार ने अदालत की सलाह पर कोई गौर नहीं किया।
नई दिल्ली [जेएनएन]। भाजपा ने कहा है कि अदालत द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अधिकारियों के प्रति दिल्ली सरकार के व्यवहार में बदलाव नहीं आ रहा है। सरकार अधिकारियों के साथ बदले की भावना से काम कर रही है। उच्च अधिकारियों पर न तो वह विश्वास करती है और न ही उनका सम्मान। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है उसे लेकर अदालत ने लगभग वही टिप्पणी की है जो अक्टूबर में तत्कालीन मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को लेकर की थी।
'आप' ने अदालत की सलाह गौर नहीं किया
दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार के इस रवैये पर असंतोष व्यक्त करते हुए उसे संयम से काम लेने की सलाह दी थी। अदालत ने कहा था कि सरकार को मुख्य सचिव का सम्मान करना चाहिए। गुप्ता ने कहा कि पूर्व मुख्य सचिव कुट्टी का भी सरकार ने इसी प्रकार अपमान किया था। उस समय अदालत ने सरकार को चेताया था कि यह लड़ाई अफसरों के मनोबल पर कुप्रभाव डाल सकती है, लेकिन सरकार ने अदालत की सलाह पर कोई गौर नहीं किया।
असफल साबित हुई 'आप'
भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, अन्य मंत्री तथा आम आदमी पार्टी के विधायक अधिकारियों से काम लेने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी दूसरे राज्यों में तथा अन्य पदों पर अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं, लेकिन दिल्ली सरकार उनके अनुभव का लाभ उठाने के बजाय उनसे विवाद खड़ा कर रही है।
यह भी पढ़ें: लिखित में माफी मांगें केजरीवाल उसके बाद ही होगी बात, जारी रहेगा आंदोलन
यह भी पढ़ें: नो टेंशन! नहीं बदलने जा रहा है आपका मोबाइल नंबर, जानें- किसने फैलाई अफवाह