'एक मिसाल है सफलता की रफ्तार, पूरे देश में लहराएा भाजपा का परचम'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में एक ऐसा वर्ग है जिसे मोबाइल और इंटरनेट से अलग सीधे संवाद के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की आवश्यकता है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने नमो योजना केंद्र बनाया है। अशोक रोड स्थित उनके आवास पर बने इस केंद्र का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने किया।
सफलता की रफ्तार एक मिसाल
उद्घाटन के दौरान शाह ने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी सरकार के देश के विकास के संकल्प और जनहित नीतियों को भरपूर समर्थन दे रही है। पिछले चार साल में भाजपा की सफलता की रफ्तार एक मिसाल है। यह सफर पूरे देश में भाजपा का परचम लहराने के पहले नहीं थमेगा। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को भी तब तक विश्राम नहीं करना है।
नमो योजना केंद्र एक अनूठी पहल
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भी देश में एक ऐसा वर्ग है जिसे मोबाइल और इंटरनेट से अलग सीधे संवाद के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की आवश्यकता है। इस दिशा में नमो योजना केंद्र एक अनूठी पहल है।
लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें
गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी यह केंद्र सरल भाषा में आम जनता तक पहुंचाएगा और आवेदन करने में भी उनकी मदद करेगा। उनकी गैर सरकारी संस्था लोक अभियान इसका संचालन करेगी। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और स्वयंसेवी संगठनों को प्रशिक्षण एवं अन्य सहायता प्रदान की जाएगी ताकि ज्यादा लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
ये हैं योजनाएं
इस केंद्र में प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पहल (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांरण), सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, उजाला, पीएम कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम की जानकारी मिलेगी।
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
इन योजनाओं और उनकी सफलता की कहानियों पर आधारित लघु फिल्मों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रभारी श्याम जाजू, सांसद सत्य नारायण जटिया, रमेश बिधूड़ी, उदित राज, नारायण लाल पंचारिया सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: नो टेंशन! नहीं बदलने जा रहा है आपका मोबाइल नंबर, जानें- किसने फैलाई अफवाह
यह भी पढ़ें: 'अजान' सुनकर पीएम मोदी ने रोक दिया भाषण, जीता मुस्लिम समुदाय का दिल