दिल्ली वालों सीलिंग से बचाने के लिए जल्द ही पूरी होगी प्रक्रिया, मंत्री ने दिया भरोसा
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शहरी आबादी बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों को छोड़कर लोग शहरों में आ रहे हैं। एलजी और अधिकारियों के साथ बैठकर उपाय निकालने के लिए योजना बनाई गई है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर मचे हाहाकार के बीच केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली वालों को भरोसा दिलाया है। पुरी ने कहा दिल्ली वालों को सीलिंग से बचाने के लिए जल्द ही बाकी प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया जाएगा। उम्मीद है अदालत दिल्ली की हकीकत को देखकर ही लोगों के हित के लिए फैसला लेगी।
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि शहरी आबादी बढ़ रही है। ग्रामीण इलाकों को छोड़कर लोग शहरों में आ रहे हैं। एलजी और अधिकारियों के साथ बैठकर उपाय निकालने के लिए योजना बनाई गई है। दो से तीन दिन मे इस बारे में हलफनामा अदालत के समक्ष रखा जाएगा।
सीलिंग मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मास्टर प्लान में प्रस्तावित बदलाव पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हलफनामा दायर नहीं किए जाने पर डीडीए, एमसीडी और दिल्ली सरकार के प्रति नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़ें: नो टेंशन! नहीं बदलने जा रहा है आपका मोबाइल नंबर, जानें- किसने फैलाई अफवाह