गर्मी के दिनों में यात्रियों को मिलेगी सुविधा, विशेष ट्रेनें चलाएगा रेल प्रशासन
सियालदह से आनंद विहार टर्मिनल और इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। आने वाले दिनों में और भी विशेष ट्रेनें घोषित की जाएंगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। गर्मी के दिनों में यात्रियों को यात्रा करने में परेशानी नहीं हो इसके लिए रेल प्रशासन ने विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा शुरू कर दी है। सियालदह से आनंद विहार टर्मिनल और इंदौर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। आने वाले दिनों में और भी विशेष ट्रेनें घोषित की जाएंगी।
सियालदाह-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन (02265/02266)साप्ताहिक विशेष ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार को सियालदाह से दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में आठ अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से सायं पौने सात बजे चलकर अगले दिन सायं 07.40 बजे सियालदाह पहुंचेगी। सेकंड एसी की दो और थर्ड एसी की नौ कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग में वर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।
सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार और शुक्रवार को सायं 07.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी । वापसी दिशा में 14 अप्रैल से 30 जून तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात स्लीपर और चार जनरल कोच वाली यह विशेष ट्रेन मार्ग में फतेहबाद, बारनगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, मंडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर, गेटोर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी
यह भी पढ़ें: नो टेंशन! नहीं बदलने जा रहा है आपका मोबाइल नंबर, जानें- किसने फैलाई अफवाह