Move to Jagran APP

... जब सजे-धजे दूल्हे राजा भी राष्ट्रगान में हुए शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

सुबह करीब आठ बजे जब इधर राष्ट्रगान बजाने का समय हुआ, उधर बरात की विदा होने की तैयारी थी।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Mar 2018 05:17 PM (IST)
Hero Image
... जब सजे-धजे दूल्हे राजा भी राष्ट्रगान में हुए शामिल, जानें क्या है पूरा मामला

फरीदाबाद (जेएनएन)। बल्लभगढ़ का गांव भनकपुर अपने प्रदेश का पहला ऐसा गांव है, जिसमें सुबह व शाम दो बार ग्राम पंचायत की ओर से राष्ट्रगान बजाया जाता है और इस दौरान जो लोग गांव में मौजूद होते हैं, वो सब सम्मान में खड़े होते हैं व सुर में सुर मिलाते हैं। चाहे फिर मौका कैसा भी हो। बुधवार सुबह जब ग्राम सरपंच की बहन की शादी के बाद दुल्हन की विदाई का समय था, तब सजे-धजे दूल्हे राजा भी राष्ट्रगान में शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार सरपंच सचिन मडोतिया की छोटी बहन आंचल की मंगलवार की रात को शादी थी। बल्लभगढ़ के गांव मच्छगर से बरात आई थी। सुबह करीब आठ बजे जब इधर राष्ट्रगान बजाने का समय हुआ, उधर बरात की विदा होने की तैयारी थी।

राष्ट्रगान बजने पर दूल्हा आजाद अन्य बरातियों व भनकपुर वासियों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल हुए। बरातियों में हुकमचंद, सतपाल, राकेश, अजय, साहिल, कपिल, विशाल, कुक्की, नीतू, निशा ने राष्ट्रगान में शामिल होने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। दूल्हे आजाद ने कहा कि यह पल उनकी ¨जदगी में हमेशा के लिए यादगार बन गए।

इस अवसर पर मनोज खंडेलवाल, गंगा रावत, श्री पहलवान, मास्टर रामपाल, बोधराज नेताजी, शेरसिंह मडोतिया, राम सिंह, ओमप्रकाश, बाबूलाल, महिपाल, संजय, अजय खरल प्रमुख रूप से मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रगान बीच में ही छोड़कर मोबाइल फोन सुनने लगे माननीय विधायक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।