जहर की सुई देकर कर दी थी जुड़वा बेटियों की हत्या, महिला डॉक्टर को उम्रकैद
जुलाई 2009 को पीतमपुरा के सिटी पार्क होटल के रूम नंबर 601 में डॉ रूपा सिंह व उनकी तीन साल आठ माह की जुड़वा बेटियां तान्या व ट्विंकल बेहोशी की हालत में मिली थीं।
नई दिल्ली [जेएनएन]। तकरीबन नौ साल पूर्व घरेलू कलह के कारण पीतमपुरा के सिटी पार्क होटल के एक कमरे में अपनी मासूम जुड़वा बेटियों को जहर की सुई देकर हत्या के मामले में दोषी करार महिला चिकित्सक रूपा सिंह (40) को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
कोई नरमी नहीं बरती जा सकती
रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश व एनडीपीएस मामलों के विशेषज्ञ जज पवन कुमार मट्टो की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि मामले की प्रकृति, वारदात में इस्तेमाल हथियार, नियोजित तरीका व मकसद, दोषी के आचरण और पेश किए तथ्यों को देखते हुए दोषी के प्रति किसी प्रकार की कोई नरमी नहीं बरती जा सकती है।
दुर्लभतम श्रेणी में नहीं
सुनवाई के दौरान सरकारी वकील पंकज रंगा ने दोषी को कठोर सजा देने की मांग करते हुए दलीलें दी कि यह मामला दुर्लभ श्रेणी का है, क्योंकि इसमें दोषी एक पढ़ी लिखी मां है इसलिए उसे सख्त सजा देकर समाज में एक संदेश देना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने दोषी की उम्र व उसकी चार साल की बेटी को देखते हुए मामले को दुर्लभतम श्रेणी में नहीं माना।
बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया
पेश मामले में एक जुलाई 2009 को पीतमपुरा के सिटी पार्क होटल के रूम नंबर 601 में डॉ रूपा सिंह व उनकी तीन साल आठ माह की जुड़वा बेटियां तान्या व ट्विंकल बेहोशी की हालत में मिली थीं। तीनों को उसके पति डॉ. राजीव रंजन की मौजूदगी में रूम के दरवाजे को तोड़ कर बाहर निकाला गया था और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया था।
पुलिस को मिले थे सबूत
अभियोजन पक्ष के अनुसार पुलिस को कमरे में तीन इस्तेमाल की गई सीरिंज, दो बिना इस्तेमाल की गई सीरिंज, सुनॉल इंजेक्शन की शीशी आदि मिली थी। डॉ. रूपा ने खुद होटल के कमरे को बुक किया था और दोनों बेटियों के साथ वहां रुकी हुई थीं।
मेडिकल स्टोर से खरीदा था सामान
जांच में पता चला था कि वह खुद ही एक मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन, सीरिंज आदि खरीद कर लाई थीं। इसके बाद कमरे में उसने दोनों बेटियों को सुई दे दी थी और खुद भी सुई लगाकर खुदकशी की कोशिश की थी। जब सुई का असर होने लगा तो उसने खुद ही अपने पति को फोन कर मामले की सूचना दी थी।
यह भी पढ़ें: शादी की तैयारियों में मस्त था परिवार, चोर उड़ा ले गए दूल्हे की कार