इमरान हुसैन से मारपीट मामले में सख्त हुआ कोर्ट, पुलिस से पूछा- 'क्या लिया एक्शन'
अदालत ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि मंत्री पर हमला करने वालों की पहचान व उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
नई दिल्ली [ जेएनएन ]। मंत्री इमरान हुसैन पर दिल्ली सचिवालय में हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। अदालत ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि मंत्री पर हमला करने वालों की पहचान व उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। मामले की अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी।
अदालत ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर नाराजगी जाहिर किया। कोर्ट ने कहा कि हमला करने वालों की जल्द पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा ने पुलिस को दिल्ली सचिवालय में मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त करने का आदेश दिया है।
इमरान के वकील ने अदालत को बताया कि हमलावारों की पहचान के लिए पुलिस ने अभी तक न तो मंत्री को बुलाया है और न ही किसी अन्य घायलों से पूछताछ की है। अदालत में दिल्ली पुलिस पर मामले की जांच में दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा की एक तरफ मंत्री पर हुए हमले की जांच तक नहीं हो रही है और दूसरी तरफमुख्य सचिव से कथित मारपीट के मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान के साथ पुलिस ऐसा बर्ताव कर रही है, जैसे दे दोनों आतंकवादी हों।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने मंत्री के ओर से लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में मंत्री के अलावा गवाहों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही कहा कि इस बाबत 14 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।इसी दौरान भीड़ में कुछ लोगों ने सरकार के मंत्री इमरान पर हमला कर दिया। अदालत ने मंत्री की ओर से दाखिल याचिका पर यह आदेश दिया है। याचिका में उन्होंने सीसीटीवी फुटैज की मांग की है।