सीलिंग पर कांग्रेस ने 'आप' को घेरा, माकन बोले- सामने आया केजरीवाल का असली चेहरा
केजरीवाल को बताना चाहिए कि जब लाजपत नगर में गैरकानूनी तरीके से 400 दुकानें सील हुईं तथा महिलाओं, बच्चों व दुकानदारों पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गईं तो वह कहां थे।
नई दिल्ली [जेएनएन]। सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीलिंग को लेकर सियासत करने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि शुक्रवार को सीएम केजरीवाल का लाजपत नगर दौरा उनके असली चेहरे को प्रदर्शित करता है।
कहां थे केजरीवाल
माकन ने कहा कि सील हुई दुकानों को लेकर स्थानीय दुकानदारों और कांग्रेस के नेता ने जब मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश की तो उनके सुरक्षा गार्ड और सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की की। केजरीवाल को बताना चाहिए कि बृहस्पतिवार को जब लाजपत नगर में गैरकानूनी तरीके से 400 दुकानें सील हुईं तथा महिलाओं, बच्चों व दुकानदारों पर पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गईं तो वह कहां थे।
सीलिंग के कारण बर्बाद होते देखना चाहते हैं सीएम
कांग्रेस नेता ने कहा कि दो महीने पहले भी डिफेंस कॉलोनी व कस्तूरबा नगर में सीलिंग हुई थीं, लेकिन मुख्यमंत्री व भाजपा के नेता वहां नहीं पहुंचे। अब सियासत करने के लिए वे लाजपत नगर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 31 मार्च को वह सीलिंग के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। उन्हें बताना चाहिए कि क्या तब तक वह व्यापारियों को सीलिंग के कारण बर्बाद होते देखना चाहते हैं।
कांग्रेस ने 'आप' को घेरा
माकन ने यह कहते हुए भी दिल्ली सरकार पर निशाना साधा कि सरकार अपना मुकदमा लड़ने के लिए मोटी फीस देकर देश के बड़े वकीलों को नियुक्त करती है, लेकिन सीलिंग से परेशान दिल्लीवासियों के लिए वह ऐसा नहीं कर रही है।
यह भी पढ़ें: सीलिंग पर सियासत, केजरीवाल ने PM मोदी और राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें- पूरा मामला
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव पिटाई मामला: 'आप' नेता प्रकाश जारवाल को चेतावनी के साथ मिली जमानत