कटोरा लेकर प्रदर्शन, महिलाओं के सवाल पर मंच छोड़कर चले गए केजरीवाल
महिलाओं ने सीएम के सामने खाली कटोरा लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि घर चलाने के लिए भीख मांगने की नौबत आ गई है। इस पर अरविंद केजरीवाल मंच छोड़कर चले गए।
नई दिल्ली [जेएनएन]। लाजपत नगर-4 में बृहस्पतिवार को हुई सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर और कटोरा लेकर प्रदर्शन किया। वहीं, व्यापारियों से मिलने शाम करीब चार बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लाजपत नगर-4 पहुंचे।
असहज हुए केजरीवाल
केजरीवाल के पहुंचने पर व्यापारी उनसे सीलिंग से राहत दिलवाने की अपील करते रहे। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। सीलिंग पर व्यापारियों की मुश्किलों को समझने के दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने सीएम से तीखे सवाल पूछे। महिलाओं के सवालों से असहज होकर सीएम केजरीवाल मंच छोड़कर चले गए।
सियासी मकसद पूरा कर रहे हैं केजरीवाल
कांग्रेस के स्थानीय निगम पार्षद अभिषेक दत्त भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों के साथ ही अभिषेक दत्त ने भी केजरीवाल से सीलिंग को लेकर कई सवाल पूछे। अभिषेक दत्त ने कहा कि सीएम ने डिफेंस कॉलोनी मार्केट में भी सीलिंग खुलवाने का दावा किया था, लेकिन आज तक दुकानें सील हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सिर्फ अपना राजनीतिक मकसद पूरा करने आए हैं। इस बीच सीएम और उनके बीच सीलिंग के मुद्दे पर बहस भी छिड़ी।
भीख मांगने की नौबत आ गई है
व्यापारियों ने कहा कि हम लोग सड़क पर आ गए हैं, बच्चों का पालन पोषण कैसे करें। इस पर सीएम ने कहा कि सीलिंग के मुद्दे पर सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा, तभी कोई हल निकलेगा। इस दौरान महिलाओं ने उनसे तमाम सवाल करने शुरू कर दिए। महिलाओं ने उनके सामने खाली कटोरा लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि घर चलाने के लिए भीख मांगने की नौबत आ गई है। इस पर अरविंद केजरीवाल मंच छोड़कर चले गए।
यह भी पढ़ें: सीलिंग पर सियासत, केजरीवाल ने PM मोदी और राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें- पूरा मामला