Move to Jagran APP

पिस्तौल संग सेल्फी का शौक पड़ा महंगा, अचानक चल गई गोली, युवक की मौत

नाबालिग अपने पिता की लोडेड लाइसेंसी पिस्तौल के साथ सेल्फी ले रहा था। नाबालिग ने सेल्फी के लिए ट्रिगर पर हाथ रखा तभी गोली चल गई और प्रशांत चौहान (23) को लग गई।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 10 Mar 2018 08:42 PM (IST)
Hero Image
पिस्तौल संग सेल्फी का शौक पड़ा महंगा, अचानक चल गई गोली, युवक की मौत

नई दिल्ली [जेएनएन]। सेल्फी का शौक जानलेवा भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सरिता विहार में सामने आया। पिस्तौल के साथ सेल्फी लेने के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। नाबालिग अपने पिता की लोडेड लाइसेंसी पिस्तौल के साथ सेल्फी ले रहा था। उसी दौरान उसके मामा का बेटा भी वहां मौजूद था। नाबालिग ने सेल्फी के लिए ट्रिगर पर हाथ रखा तभी गोली चल गई और प्रशांत चौहान (23) को लग गई। परिजन उन्हें अपोलो अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशांत दिल्ली के एक स्कूल में शिक्षक थे।

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि प्रॉपर्टी कारोबारी प्रमोद चौहान सरिता विहार में रहते हैं। गुरुवार शाम वह घर पर नहीं थे। उनकी लाइसेंसी पिस्तौल घर पर ही रखी थी। गुरुवार को प्रमोद के भांजे प्रशांत शाहदरा से उनके घर आए थे। इसी दौरान प्रमोद का नाबालिग बेटा (17) गोलियों से भरी पिस्तौल लेकर प्रशांत के साथ सेल्फी लेने लगा। अचानक ट्रिगर दब गया और गोली प्रशांत को लग गई। उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। शाम 6:35 बजे अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार को नाबालिग से पूछताछ की गई। उसके पिता से भी पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: शादी की तैयारियों में मस्त था परिवार, चोर उड़ा ले गए दूल्हे की कार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।