पीसीआर में तैनात एएसआइ ने की खुदकशी, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली
हनुमंत सहाय की तैनाती पीसीआर में थी। वह मानसिक तनाव के मरीज थे। उनका आरएमएल में उपचार चल रहा था।
नई दिल्ली [जेएनएन]। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में दिल्ली पुलिस की पीसीआर में तैनात एएसआइ हनुमंत सहाय ने सर्विस पिस्टल से कनपटी में गोली मार खुदकशी कर ली। वह पांच सालों से मानसिक तनाव के मरीज थे। उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। लिहाजा पुलिस को खुदकशी के कारण का पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानसिक तनाव के मरीज थे
एडिशनल डीसीपी उत्तरी जिला हरेंद्र कुमार के मुताबिक 54 वर्षीय हनुमंत सहाय बुराड़ी में पत्नी व दो बेटे के साथ रहते थे। बड़े बेटे राकेश की शादी हो चुकी है। वह डीआरडीओ में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर है। छोटे बेटे की शादी नहीं हुई है। हनुमंत सहाय की तैनाती पीसीआर में थी। वह मानसिक तनाव के मरीज थे। उनका आरएमएल में उपचार चल रहा था।
पीसीआर ड्यूटी में थे तैनात
शुक्रवार को वह आइएसबीटी के पास पीसीआर में ड्यूटी कर रहे थे। पीसीआर वैन में खराबी आने के कारण वह ठीक कराने के लिए वैन को ओल्ड पुलिस लाइन ले गए। वहीं पर दोपहर में उन्होंने पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। उपचार के लिए उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उनका तुरंत ऑपरेशन भी किया गया। लेकिन रात 9 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: शादी की तैयारियों में मस्त था परिवार, चोर उड़ा ले गए दूल्हे की कार