'सुपर पावर बन सकता है भारत, सरकार के साथ सामाजिक संगठन भी निभाएं जिम्मेदारी'
केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सली क्षेत्रों में काम कर रहे एनजीओ की सराहना करते हुए कहा कि कई नक्सलवादी क्षेत्रों में जहां सरकार काम नहीं कर पाती हैं, वहां एनजीओ काम कर रहे हैं।
नोएडा [जेएनएन]। पिछले 70 वर्षों में देश का जितना विकास होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ। लोग अभी भी गुरबत की जिंदगी जी रहे हैं। भारत को स्वावलंबी बनाना है, तो सरकार के साथ सामाजिक संगठनों को मिलकर काम करना होगा। तभी देश सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ-साथ मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भी विश्व में सबसे आगे होगा।
भारत सुपर पावर बन सकता है
यह बातें केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सेक्टर-126 स्थित एचसीएल परिसर में आयोजित ग्रांट 2018 कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी 7.5 फीसद है। यह विश्व में आठवें पायदान पर है। भारत विश्व की फास्टेसट ग्रोइंग इकोनोमी में शामिल है। जबकि खरीदारी के मामले में तीसरे स्थान पर है। वहीं मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में 131वें स्थान पर है। इस समय भारत की विश्व में जीडीपी की सर्वाधिक ग्रोथ है, लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला। सरकार के साथ सामाजिक संगठनों को मिलकर एचडीआइ को जीडीपी के बराबर लाना होगा। तभी भारत सुपर पावर बन सकता है।
जहां सरकार काम नहीं कर पाती हैं, वहां एनजीओ काम कर रहे हैं
केंद्रीय गृहमंत्री ने नक्सली क्षेत्रों में काम कर रहे एनजीओ की सराहना करते हुए कहा कि कई नक्सलवादी क्षेत्रों में जहां सरकार काम नहीं कर पाती हैं, वहां एनजीओ काम कर रहे हैं। कई जगहें ऐसी भी हैं जहां बच्चों के लिए मिड डे मील दिन का पहला और कई बार अंतिम भोजन भी होता है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी में कई विद्यालय ऐसे भी हैं जहां दो सौ बच्चों पर एक ही अध्यापक है। इसी तरह से पर्यावरण की स्थिति लगातार खराब हो रही है। नोएडा की ही बात करें, तो कई जगह ऐसी हैं जहां पर्यावरण की स्थिति बहुत खराब है। इस तरह के मामलों पर सरकार के साथ एनजीओ को भी काम करना चाहिए।
115 जिलों को मिलेगा पैसाराजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के 115 जिलों को चिन्हित किया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि के साथ लोगों के कौशल विकास के साथ उन्हें काम करने के लिए पैसा भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार के सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी से लेकर केंद्र के मंत्रियों को इसका जिम्मा दिया गया है।
लोग जागरुक हुए हैं
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। इसे हकीकत तक पहुंचाने के लिए केवल भाषण ही नहीं बल्कि लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक किया गया है। लोगों को बताया गया कि किस तरह की दिक्कतें गंदगी से होती हैं। लोग जागरुक हुए हैं। आगे इसे जारी रखना है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकारी मशीनरी से सब कुछ संभव नहीं है। इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। इस मौके पर एचसीएल के संस्थापक शिवनाडर, सीईओ रोशनी मलहोत्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: सीलिंग पर सियासत, केजरीवाल ने PM मोदी और राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी, जानें- पूरा मामला