केजरीवाल के विधायक पर 2 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप, सामने आया बातचीत का ऑडियो
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में बहुत जल्द विधायक को नोटिस भेजा जाएगा।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कृष्णा नगर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक भजन गायक से विधायक एसके. बग्गा ने निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने इससे जुड़े सुबूत भी पेश किए हैं। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में बहुत जल्द विधायक को नोटिस भेजा जाएगा। भजन गायक राजेश सचदेवा की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बातचीत का ऑडियो भी मुहैया कराया है। सचदेवा का कहना है कि विधायक और उनके सहयोगियों ने पहली बार साल 2015 में उनसे दान के रुपये के लिए संपर्क किया था। लेकिन, उन्होंने किसी भी प्रकार का दान देने से मना कर दिया था। जिसके बाद धमकी दी गई कि दान की मनाही उन्हें भारी पड़ेगी। इसके बाद सचदेवा के पास विधायक बग्गा का फोन आया। उन्होंने एक लड़की के परिवार वालों की आर्थिक मदद करना चाहते हैं।
कृष्णा नगर की रहने वाली लड़की आत्महत्या कर चुकी है। इस बार भी सचदेवा ने दान देने से इन्कार कर दिया। इस घटना के कुछ दिन बाद विधायक ने निगम चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये की मांग की थी। जिसके बाद उन्होंने एसीबी में शिकायत की।
विधायक के खिलाफ रचा गया राजनीतिक षड्यंत्र: AAP
वहीं, आम आदमी पार्टी ने कृष्णा नगर से पार्टी के विधायक एस.के. बग्गा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की निंदा की है। पार्टी का कहना है कि एसीबी ने तीन साल पुरानी एक आधारहीन शिकायत के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने खुद लिखित में दिया है कि उन्होंने 2015 में स्थानीय विधायक के खिलाफ व्यक्तिगत कारणों से शिकायत दायर की थी। उन्होंने कम से कम 10 गवाहों की उपस्थिति में उन पर लगाए गए सभी आरोप वापस ले लिए थे। दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा विधायकों के उत्पीड़न के खिलाफ पार्टी आंदोलन करेगी।