इंटरनेशनल शूटर दिनेश कुमार को मिला कोच सर्टिफिकेट
दिनेश कुमार इस समय सेना में तैनात हैं और महाराष्ट्र के अहमदनगर में कार्यरत हैं।
रेवाड़ी (जेएनएन)। फरीदाबाद में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन की ओर से आयोजित टेस्ट में चयन होने के बाद जिले के गांव भटेड़ा निवासी इंटरनेशनल शूटर दिनेश कुमार को कोच का प्रमाण-पत्र मिला है। जिस पर विभिन्न संगठनों ने बधाई दी है।
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोटर्स फेडरेशन की ओर से क्लास-डी कोच के लिए फरवरी माह में सर्कुलर जारी किया था। इसमें कम से कम शूटर के लिए तीन नेशनल क्वालीफाई होने के साथ बारहवीं पास होना जरूरी था। इसके अतिरिक्त का उनके पास से दस्तावेज भी मांगे गए थे।
उन्होंने बताया कि 6 मार्च से फरीदाबाद की मानव रचना इंस्टीट्यूट में जर्मनी से आए पदाधिकारियों ने इस कोच पद के लिए आए आवेदन अभ्यर्थियों के टेस्ट लिए थे।
इस टेस्ट में दिनेश कुमार के साथ जिले के रमेश ठाकुर ने सफलता हासिल की है। दिनेश कुमार इस समय सेना में तैनात हैं और महाराष्ट्र के अहमदनगर में कार्यरत हैं। वे इस समय सेना के आर्म्ड कोर सेंटर में युवाओं को को¨चग देते हैं। इससे पहले उन्होंने सेना टीम को भी प्रशिक्षण दिया था।