Move to Jagran APP

मई के अंत तक जनता को मिलेगा बारापुला फेज-दो एलिवेटेड कॉरिडोर, ये है देरी की वजह

दूसरे चरण में नेहरू स्टेडियम से आइएनए तक तीन किलोमीटर तक कॉरिडोर को बढ़ाने का काम चल रहा है। यमुनापार और नोएडा की ओर से एम्स आने-जाने के लिए लाभ मिल सकेगा।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 12 Mar 2018 09:38 AM (IST)
Hero Image
मई के अंत तक जनता को मिलेगा बारापुला फेज-दो एलिवेटेड कॉरिडोर, ये है देरी की वजह

नई दिल्ली [जेएनएन]। बारापुला फेज-दो एलिवेटेड कॉरिडोर योजना मई के अंत तक जनता को मिल सकेगी। रेलवे का काम पूरा नहीं होने के कारण योजना में विलंब हो रहा है। लोक निर्माण विभाग ने पहले 31 मार्च तक योजना पूरी होने की बात कही थी।

15 मई तक पूरा होगा काम 

सेवा नगर रेलवे क्रासिंग के पास अदालत के आदेश पर जून से योजना का काम रुका हुआ था। लोक निर्माण विभाग ने दिसंबर में इसके लिए रास्ता निकालकर काम शुरू कर दिया था। क्रासिंग के ऊपर के दो सौ मीटर भाग का काम रेलवे द्वारा किया जा रहा है, जो 15 मई तक पूरा हो सकेगा।

मई के अंत तक समर्पित

लोक निर्माण विभाग भी इस दो सौ मीटर के हिस्से को जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है। विभाग मान रहा है कि रेलवे का कार्य पूरा होने के बाद वह आठ दिन में शेष कार्य भी पूर्ण कर लेगा। विभाग को पूरी उम्मीद है कि मई के अंत तक योजना जनता को समर्पित कर दी जाएगी।

यह है योजना

बारापुला कॉरिडोर योजना के पहले चरण में सराय काले खां से नेहरू स्टेडियम तक साल 2010 में पौने चार किलोमीटर का कॉरिडोर तैयार किया गया था। अब दूसरे चरण में नेहरू स्टेडियम से आइएनए तक तीन किलोमीटर तक कॉरिडोर को बढ़ाने का काम चल रहा है। इसके बन जाने से खासकर यमुनापार और नोएडा की ओर से एम्स आने-जाने के लिए जनता को काफी लाभ मिल सकेगा। इस मार्ग पर सराय काले खां से लेकर एम्स तक एक भी लालबत्ती नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें: अजब हालः दिल्ली का कचरा तो संभल नहीं रहा, करने लगे यूपी के कचरे का निस्तारण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।