Move to Jagran APP

सीलिंग के विरोध में व्यापारी एकजुट, 13 मार्च को दिल्ली में बाजार बंद का किया एलान

सीटीआइ के संयोजक बृजेश गोयल व महासचिव रमेश आहूजा ने बताया कि सभी व्यापारी संगठनों ने सामूहिक रूप से 13 मार्च को बाजार बंद का एलान किया है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 12 Mar 2018 09:37 AM (IST)
Hero Image
सीलिंग के विरोध में व्यापारी एकजुट, 13 मार्च को दिल्ली में बाजार बंद का किया एलान

नई दिल्ली [जेएनएन]। सीलिंग के विरोध में व्यापारी एक बार फिर बाजार बंद रखेंगे। कारोबारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) द्वारा कनॉट प्लेस में आयोजित व्यापारियों की संसद में यह फैसला लिया गया है। इसमें दिल्ली के 400 से अधिक कारोबारी संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

13 मार्च को बाजार बंद का एलान

सीटीआइ के संयोजक बृजेश गोयल व महासचिव रमेश आहूजा ने बताया कि सभी व्यापारी संगठनों ने सामूहिक रूप से 13 मार्च को बाजार बंद का एलान किया है। 14 मार्च को 100 से अधिक बाजारों में सीलिंग की शवयात्रा निकाली जाएगी।

उद्यमियों ने भी किया समर्थन 

सीटीआइ के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल और महासचिव राकेश यादव ने बताया कि 13 मार्च के बंद को सदर बाजार, कश्मीरी गेट, कमला नगर, गांधी नगर, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, करोलबाग, लाजपत नगर, साउथ एक्स, खारी बावली, भगीरथ पैलेस, कनॉट प्लेस, रोहिणी, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, कालकाजी समेत कई बाजारों के व्यापारियों ने समर्थन दिया है। इसके अलावा 18 उद्यमियों ने भी इसका समर्थन किया है।

लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश

खंडेलवाल ने कहा कि तीन माह में लगभग 3800 दुकानें और संपत्तियां सील की जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक राजनीतिक पार्टियां और सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों में लाजपत नगर में सीलिंग के दौरान किए गए लाठीचार्ज को लेकर आक्रोश है। 14 मार्च को दिल्ली के सभी कारोबारी संगठनों के पदाधिकारी लाजपत नगर में इकट्ठा होकर विरोध दर्ज कराएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले भी व्यापारी दो बार सीलिंग के विरोध में बाजार बंद कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल बहा रहे हैं घड़ियाली आंसू, सियासी स्टंट है भूख हड़ताल की घोषणा'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।