हिंदू महापंचायत में मुस्लिम आरक्षण का विरोध
By Edited By: Updated: Sun, 20 May 2012 09:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जासं : इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद ने मुस्लिम आरक्षण के विरोध में महापंचायत की, जिसमें हिंदू रोटी-शिक्षा बचाओ आंदोलन का ऐलान किया गया। तालकटोरा स्टेडियम में रविवार को हुई इस महापंचायत में हिंदुओं की सभी जाति बिरादरियों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
महापंचायत में मुख्य वक्ता विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडि़या ने कहा कि मजहबी आधार पर आरक्षण न तो संविधान सम्मत है और न ही राष्ट्रहित में। सरकार को इसे हर हाल में वापस लेना ही होगा।राजधानी के कोने-कोने से आए सभी जाति-बिरादरी के लोगों को संबोधित करते हुए जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि मुसलमानों ने भारत पर 800 और ईसाइयों ने 200 सालों तक शासन किया है। ऐसे में उन्हें आरक्षण देने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि धर्म आधारित आरक्षण से देश के एक और विभाजन की नींव रखी जा रही है। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।