Move to Jagran APP

पांडव कालीन मंदिर को लेकर हिंदू लामबंद

By Edited By: Updated: Sun, 10 Jun 2012 02:37 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

पुराना किला स्थित हजारों साल पुराने पांडव कालीन मंदिर को पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग जिस तरह तुड़वाने की तैयारी में है, इस पर हिंदू संगठनों ने रोष जताया है। विभाग के फैसले के खिलाफ उन्होंने हिंदुओं को लामबंद होने की अपील की है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि इस तरह की सूचना मात्र से परिषद के वी गणेशन, विश्व हिंदू महासंघ के अध्यक्ष व कालिका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत, हिंदू महासभा के महंत जय राम भारती व चंद्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रवादी शिव सेना के जय भगवान गोयल, श्री राम सेना के सुनील त्यागी, दिल्ली विकास मंच के विनोद जैन समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी पांडव कालीन मंदिर पहुंच वहां सरकारी दमन चक्र के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

एक ओर जहां मंदिर के सामने हिंदुओं का विरोध-प्रदर्शन चल रहा था वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने एक आपातकालीन बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की और कुछ लोग दिल्ली उच्च न्यायालय में पुरातत्व विभाग के फैसले के विरुद्ध स्टे लेने पहुंच गए। परिषद के प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र मोहन व अन्य हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि आखिर सरकारी तंत्र हिंदुओं के मान बिंदुओं पर चोट करने से कब बाज आएगा। इन्होंने सरकार को चेताया है कि वह हिंदू विरोधी मानसिकता से बाज आए अन्यथा राजधानी के हिंदू चुप नहीं बैठेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।