डूटा ने जलाया कुलपति का पुतला
By Edited By: Updated: Thu, 01 Nov 2012 01:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने बुधवार को डीयू के कुलपति का पुतला फूंक कर विरोध जताया। डूटा की ओर से मांगों को लेकर 19 दिन से बेमियादी क्रमिक अनशन जारी है। यह विरोध कुलपति प्रो.दिनेश सिंह का दो वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में किया गया। हालांकि डीयू के सुरक्षाकर्मी प्रशासनिक निर्देश पर एक बार पुतले का सिर लेकर भाग खडे़ हुए, लेकिन छात्र व शिक्षकों ने दोबारा से पुतले का सिर बनाया और उसे जला कर विरोध जताया। दूसरी बार सुरक्षाकर्मी पुतले का कोई अंग लेकर न भाग सकें, इसके लिए प्राध्यापक व छात्रों ने मानव श्रृंखला बना कर बीच में पुतले को रखकर फूंक दिया। डूटा अध्यक्ष डॉ.अमरदेव शर्मा ने कहा कि डीयू प्रशासन विश्वविद्यालय को तोड़ने व खत्म करने की साजिश में लगा है। शैक्षणिक सुधार के नाम पर मनमाने निर्णय थोपे जा रहे हैं। डीयू की संवैधानिक बॉडी एकेडमिक व एक्जीक्यूटिव काउंसिल में बिना चर्चा किए और संस्तुति लिए पुराने छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए मिलने वाला 'स्पेशल चांस' खत्म कर दिया गया है। ओबीसी लागू कर दिया, कॉलेजों में छात्रों के बैठने की जगह नहीं है। विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों के चार हजार पद रिक्त हैं और नॉन टीचिंग स्टाफ के पांच हजार पद रिक्त हैं, जिन्हें अविलंब भरने की मांग को लेकर वे यहां अनशन पर बैठे हैं।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।