Move to Jagran APP

'आप' ने कहा भाजपा गिराना चाहती है सरकार, LG को बताया जासूस

एक दिन पहले दिल्ली की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने वाली आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पीएम मोदी का जासूस बता दिया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2016 07:33 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में सत्तासीन केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच खींचतान जारी है। एक दिन पहले दिल्ली की सुरक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने वाली आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल नजीब जंग को पीएम मोदी का जासूस बता दिया है। आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में असफल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब दिल्ली सरकार को अस्थिर करना चाहती है।

केजरी ने BJP के मंत्री को बताया 'देशद्रोही', हार्दिक पटेल का किया समर्थन

इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि गृह मंत्रालय ने 24 मई को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार से सभी डिप्यूटेड अफसरों की जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा था। पत्र के मुताबिक, इसमें सिर्फ बाबू ही नहीं, बल्कि उन अफसरों के नाम भी बताने हैं जो ठेके पर दिल्ली सरकार में अपने सेवाएं दे रहे हैं।

गृहमंत्रालय की इस चिट्ठी की वजह से केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच एक बार फिर से टकराव के हालात पैदा हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सारा विवाद उपराज्यपाल नजीब जंग की पीएमओ को लिखी एक चिट्ठी से शुरू हुआ।

उपराज्यपाल नजीब जंग ने फरवरी, 2016 में प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर शिकायत की थी कि एक इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के एक अधिकारी को दिल्ली सरकार ने डेप्यूट किया है।

नजीब जंग ने शिकायत में कहा था कि अधिकारी एसके नागरवाल को दिल्ली के गृहमंत्रालय के साथ काम करते हुए पाया गया है, जबकि वह रेलवे से अध्ययन अवकाश पर गए हुए थे। अब आप नेता संजय सिंह ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर पीएमओ का जासूस होने का भी आरोप लगा दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।