महेश गिरी 21 दिन तक भूखे रहें, नहीं तो लोग कहेंगे नौटंकी: आशुतोष
भाजपा सांसद महेश गिरी सीएम केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठेे हैं। इस बीच 'आप' नेता आशुतोष ने गिरी पर कटाक्ष किया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद महेश गिरी पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें 20 दिनों तक धरने पर बैठना चाहिए।
आशुतोष ने ट्विटर पर कहा, 'महेश गिरी को भूख हड़ताल पर बैठना चाहिए। गिरी ने ईमानदार अफसर के हत्यारे का साथ दिया। अब भूखे रह कर प्रायश्चित कर रहे। उन्हें 21 दिन तो भूखे रहना चाहिए। नहीं तो लोग नौटंकी कहेंगे।'
गिरी ने ईमानदार अफसर के हत्यारे का साथ दिया।अब भूखे रह कर प्रायश्चित कर रहे।उन्हें 21 दिन तो भूखे रहना चाहिए।नहीं तो लोग नौटंकी कहेंगे
— ashutosh (@ashutosh83B) June 20, 2016
गौरतलब है कि एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या को लेकर सीएम केजरीवाल ने केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी पर आरोप लगाया था कि खान की हत्या में उनकी भूमिका संदिग्ध है।लोकसभा में पूर्वी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले महेश गिरी ने केजरीवाल को उन पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए सबूत पेश करने तथा खुली बहस की चुनौती दी है।
केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे सांसद महेश गिरी, बोले- माफी मांगें CM
पुलिस ने केजरीवाल के आरोपोंं को खारिज करते हुए कहा कि खान की हत्या की साजिश मेंं महेश गिरी का कोई रोल नहींं है। साजिश रचने व हत्या करने मेंं जिन सात लोगोंं के नामोंं का पता चला था, पुलिस ने उन्हेंं 24 घंटे के अंदर दबोच कर केस की गुत्थी सुलझा ली थी।
NDMC के अधिकारी एमएम खान को मिलेगा शहीद का दर्जा
बता दें कि 16 मई की रात एमएम खान जब कार से जामिया स्थित अपने घर जा रहे थे तभी घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार बदमाशोंं ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच मेंं पता चला था कि द कनॉट होटल के मालिक ने अपने निजी पीएसओ के जरिए शूटरोंं का इंतजाम कर खान की हत्या कराई।