Move to Jagran APP

कारोबारी दोस्त के बहाने जेटली पर आप नेता ने फोड़ा 'पनामा पेपर' का बम

आशुतोष ने कहा कि लोकेश की कंपनी 21 सेंचुरी पर अरुण जेटली हमेशा मेहरबान रहे। लोकेश के अरुण जेटली घनिस्ट मित्र हैं और ऐसे में कैसे जांच होगी?

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 07:30 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आम आदमी पार्टी के हमले जारी हैं। आज आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने पत्रकार वार्ता कर पनामा पेपर में फंसे लोकेश शर्मा के बहाने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर कई गंभीर आरोप लगाए। आशुतोष ने मांग की कि अरुण जेटली को अपना पद छोड़ देना चाहिए।

आप नेता ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आज एक अखबार ने लोकेश शर्मा और पनामा लिंक का खुलासा किया है । उन्होंने कई कंपनियां खोली और ब्लैकमनी का खेल खेला। आशुतोष ने कहा कि लोकेश की कंपनी MARGRTA है और पनामा पेपर में है। आशुतोष ने कहा कि वित्तमंत्री उनके घनिस्ट मित्र हैं और ऐसे में कैसे जांच होगी?

अाप नेता ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में हमने DDCA में भ्रष्टाचार का मामला खोला था, जिसमें तीन मामले चल रहे हैं। जेटली और लोकेश शर्मा के संबंध हमने और कृति आज़ाद ने भी चिट्टी लिखी थी।

आशुतोष ने कहा कि लोकेश की कंपनी 21 सेंचुरी पर अरुण जेटली हमेशा मेहरबान रहे। पिछली NDA की सरकार में तब के कॉमर्स मंत्री रहे अरुण जेटली ने मंत्रालय में मीटिंग कर लोकेश की कंपनी को बॉक्स बनाने का ठेका दिया। दोनों ने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।