मोहनिया की गिरफ्तारी पर भड़की 'आप', कहा- आपातकाल जैसे हालात
आप विधायक दिनेेश मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। महिला के बदसलूूकी के आरोप में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेेश मोहनिया के समर्थन में आप नेताओं ट्विटर पर एक के बाद एक लगातार प्रतिक्रिया दी है। मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी के तमाम लोगों ने ट्वीट कर कहा पीएम मोदी ने दिल्ली में आपातकाल लागू कर दिया है।
Modi declares emergency in Delhi. Arresting, raiding, terrorizing, filing false cases against all those whom Delhi elected
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2016
आप विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी के विरोध में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोहनिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीवी कैमरों के सामने गिरफ्तार किया गया है। आखिर इससे मोदी सबको क्या संदेश देना चाहते हैं।
Dinesh mohaniya arrested from his press conference in front of all TV cameras. What msg does Modi want to give to everyone?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 25, 2016
आप विधायक पर महिला से बदसलूकी का आरोप
दिनेश मोहनिया पर महिलाओं से बदसलूकी का आरोप है। महिलाओं ने नेबसराय थाना की पुलिस से शिकायत की थी कि जब वे समूह में इलाके में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंची, तो वहां मौजूद विधायक दिनेश मोहनिया व पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गाली दी और उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
महिला से बदसलूकी के आरोप में 'आप' विधायक दिनेश मोहनिया गिरफ्तार
मोहनिया पर लगे आरोप गंभीर
दिल्ली पुलिस ने आप विधायक दिनेश मोहनिया पर लगे आरोपों को गंभीर बताया है। दिल्ली पुलिस ने आप विधाायक के उन आरोपों को भी निराधार बताया है कि गिरफ्तारी से पहले उनकोो पुलिस की तरफ से किसी तरह का नोटिस नहीं भेजा गया।
He (Dinesh Mohaniya) was summoned by police after a complaint was filed against him: Ishwar Singh (DCP, South) pic.twitter.com/FcOyZNhkyy
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
He didn't cooperate. Since allegations against him was serious, we had to arrest him. He will now be produced before Magistrate: DCP, South
— ANI (@ANI_news) June 25, 2016
मनीष सिसोदिया ने पीएम को घेरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद अरविंद केजरीवाल के अलवा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी पीएम मोदी पर सीधा हमला किया है।
इमरजेंसी की याद के दिन दिल्ली में अघोषित इमरजेंसी। मोदी जी! हम सबको ऐसे फर्जी आरोपों में जेल में डाल दोगे तब भी हम नहीं झुकने वाले।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 25, 2016