होटल में किसी और की बीवी के संग ऐश के लिए चुराए 20 लाख रुपये
योगेंद्र सरकारी विभाग से 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस उसे हरियाणा में तलाश रही थी, लेकिन वह बेंगलुरू में अपनी प्रेमिका के साथ होटल में अय्याशी कर रहा था।
गुड़गांव, जागरण संवाददाता। एक शातिर शख्स सरकारी महकमे का 20 लाख रुपये लेकर भाग गया। बाद में पता चला कि वह अपनी प्रेमिका और उसके बच्चे के साथ बेंगलुरू में ऐश कर रहा है। पुलिस की पकड़ में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ। शातिर शख्स का नाम योगेंद्र है।
पति समय नहीं देते थे तो बेटे के कोच से कर बैठी प्यार, पढ़ें खबर
प्रेमिका उसकी, बच्ची किसी और की
बताया जा रहा है कि जिस युवती के साथ भागा है वह तो उसकी प्रेमिका है, लेकिन प्रेमिका के बच्चे का पिता कोई और है। कुलमिलाकर उसकी प्रेमिका एक बच्चे की मां है।
Facebook पर प्यार फिर शादी, बाद में निकली एक बच्चे की मां
रजिस्ट्री फीस में से चुराए साढ़े 20 लाख
पुलिस के मुताबिक, जिला प्रशासन के पास आने वाली रजिस्ट्री फीस में से साढ़े 20 लाख रुपये लेकर चंपत हुआ डाटा एंट्री आपरेटर योगेंद्र पुलिस शिकंजे में आ चुका है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सरकारी रकम लेकर अपनी प्रेमिका व उसके बच्चे के साथ मैसूर चला गया था। वहां पर एक होटल में ठहर व ऐश कर रहा था।
जल्द बदल लेता था अपना ठिकाना
पुलिस का कहना है कि एक होटल में लगातार कई दिन नहीं रहता था। कुछ दिन बाद वह नया ठिकाना बनाता था। इसी बीच खांडसा पुलिस चौकी की टीम उसे खोजते हुए होटल पहुंच गई। आरोपी को गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
20 लाख में पुलिस को मिले सिर्फ 7 लाख
शातिर शख्स के पास से पुलिस को सिर्फ सात लाख की नगदी ही बरामद हुई है। योगेंद्र करीब एक माह पहले तक कांट्रेक्ट बेस पर उपायुक्त कार्यालय में तैनात था। वह डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम कर रहा था। उसने रकम लघु सचिवालय परिसर स्थित स्टेट बैंक आफ पटियाला में प्रशासन के खाते में जमा कराने के बजाय 17 मार्च को चंपत हो गया था।