Move to Jagran APP

2 साल बाद दोपहिया वाहनों पर भी लागू होगा ऑड-इवन: केजरीवाल

दिल्ली में हर माह ऑड -इवन योजना लागू करने की तैयारी में जुटी सरकार दो साल बाद दोपहिया वाहनों पर भी इसे लागू करेगी।

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 19 Apr 2016 08:35 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में हर माह ऑड -इवन योजना लागू करने की तैयारी में जुटी सरकार दो साल बाद दोपहिया वाहनों पर भी इसे लागू करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी हम सार्वजनिक परिवहन सेवा के मोर्चे पर मजबूत नहीं हैं, इसलिए यह निर्णय नहीं ले सकते हैं लेकिन अगले दो साल में हम इस स्थिति में होंगे।

मोदी सरकार की पहल से कम हुआ दिल्ली में वायु प्रदूषण

सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वॉयरमेंट (सीएसई) की ओर से स्वच्छ हवा हमारा अधिकार विषय पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली विश्व में एकमात्र ऐसी जगह है, जहां ऑड -इवन योजना लागू करने के बाद इसके दूसरे चरण की मांग खुद आम लोगों ने की। ट्रैफिक की समस्या से मिली निजात का ही नतीजा है कि जनवरी 2016 के बाद अप्रैल में इसे लागू किया गया और अब इसे हर माह लागू किया जा सकता है। ऑड-इवन के पहले चरण में दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में 15 फीसद की गिरावट आई।

AAP सरकार इस 'शर्त' पर हर महीने ऑड-इवन लागू करने को तैयार

केजरीवाल ने कहा कि कार से सफर करने वाले तो कार पूल कर सकते है, लेकिन यदि 40 लाख दोपहिया वाहनों पर इसे लागू किया गया तो रोजाना 20 लाख लोगों का भार हमारी बस सेवा व मेट्रो नही संभाल सकती और इसके लिए अभी दो साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि हम 10 हजार बसें खरीदना चाहते हैं, लेकिन समस्या बस नहीं है बल्कि इनके लिए डिपो उपलब्ध न होना है। डिपो के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से जमीन चाहिए और वह चार करोड़ रुपये प्रति एकड़ की मांग कर रहा है। इस मद में दो हजार करोड़ रुपये चाहिए, जोकि संभव नहीं है।

केजरीवाल सरकार में हर्ष, ऑड-इवन से दिल्ली में घटा प्रदूषण

ऑड-इवन से इतर भी जारी हैं प्रयास
विशेषज्ञो की ओर से ऑड-इवन से इतर प्रयासों पर जोर देने की बात पर केजरीवाल ने कहा कि हम इस दिशा में प्रयासरत हैं। 10 सड़कों को फिर से डिजाइन किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली सड़कोंं की मरम्मत करने के साथ उन्हें हरित बनाने का काम चल रहा है। मशीनों से सड़कों की सफाई शुरू हो गई है। धूल की समस्या व कूड़ा जलाने की समस्या से सख्ती के साथ निबटा जा रहा है। दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश अब 11 बजे के बाद होता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।