हेलीकॉप्टर घोटाला : पीएम मोदी और सोनिया को घेरेगी AAP
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी और कांग्रेस पर निशाना साधा है। 7 मई के पार्टी पीए आवास और कांग्रेस मुख्यालय का घेराव करेगी।
नई दिल्ली। 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। पार्टी ने एक तीर दो निशाने साधते हुए मामले को सियासी रंग देना शुरू कर दिया है। 7 मई को हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर आपना विरोध दर्ज कराते आप पार्टी एक तरफ जहां आप पार्टी पीएम आवास का घेराव करेगी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मुख्यालय पर भी आप कार्यकर्ता घेरा डालेंगें।
हेलिकॉप्टर स्कैम पर बोले केजरी, सोनिया-वाड्रा पर क्यों दया दिखा रहे हैं मोदी
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के कथित संबंध में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। केजरीवाल ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है, सीएम केजरीवाल ने हैराने जताते हुए कहा था कि अगस्ता मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सीबीआई छापेमारी क्यों नहीं की गई।
अब BJP ने केजरीवाल से पूछा- 'अब तक शीला की गिरफ्तारी क्यों नहीं'
केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, ' मैं बीजेपी को सोनिया जी और उन कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करने और जांच कराने की चुनौती देता है जिनके नाम इटली के कोर्ट आर्डर में हैं।' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'बीजेपी ऐसा कभी नहीं करेगी क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं। पांच साल से बीजेपी केवल राजनीतिक बयानबाजी में लगी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच मजबूत रिश्ता है।'