केंद्र को केजरी का झटका,दिल्ली के रिहायशी इलाकों में लगेंगे मोबाइल टावर
दिल्ली सरकार ने एक बार फिर केंद्र के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है। इस बार उसने राजधानी के रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दे दी है।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2016 01:08 PM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली सरकार ने एक बार फिर केंद्र के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है। इस बार उसने राजधानी के रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दे दी है। हालांकि इन्हें लगाने से पहले नगर निगम आयुक्तसे अनुमति लेनी होगी।
गत दिनों केंद्र सरकार ने बिल्डिंग बायलॉज में बदलाव करते हुए रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर लगाने पर पाबंदी लगा दी थी। अब दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के इस फैसले को पलटते हुए नए बिल्डिंग बायलॉज में आबादी वाले इलाकों में मोबाइल टावर लगाने की रोक हटा दी है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार के फैसले के बाद मोबाइल टावर कहीं भी लगाए जा सकेंगे, लेकिन इससे पहले संबंधित नगर निगम के आयुक्त से इजाजत लेनी होगी।
केजरीवाल के एक और खास मंत्री पर शिकंजा, सताने लगा गिरफ्तारी का डर!
मोबाइल टावर से होने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए शहरी विकास मंत्रालय ने रोक लगाई थी। सरकार के इस फैसले से दिल्ली के तीनों नगर निगमों को राहत मिलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मोबाइल टावर से होने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए शहरी विकास मंत्रालय ने रोक लगाई थी। सरकार के इस फैसले से दिल्ली के तीनों नगर निगमों को राहत मिलेगी।