Move to Jagran APP

जानें, AAP के किस मंत्री ने कहा,'शीला दीक्षित लगती है मोदी जी की चाची'

अरविंद केजरीवाल के खास मंत्रियों में शुमार कपिल मिश्रा ने शीला दीक्षित कोे भेजे ACB के नोटिस की भाषा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र के बहाने एसीबी पर विवादित ट्वीट किया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2016 07:35 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (जेएनएन)। अपने विवादित बयानों के चर्चित दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली की पूूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भेजे नोटिस को लेकर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) को घेरा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खास मंत्रियों में शुमार कपिल मिश्रा ने शीला दीक्षित कोे भेजे ACB के नोटिस की भाषा पर ट्वीट में लिखा है, 'शीला दीक्षित नरेंद्र मोदी जी की चाची लगती है'। ट्वीट में आगे लिखा है, 'ACB के नोटिस की भाषा से ऐसा ही लगता है।'

यहां पर बता देंं कि दिल्ली जल बोर्ड टैंकर 'घोटाले' के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) द्वारा दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा से पूछताछ के बाद शीला दीक्षित को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

UP चुनावः शीला दीक्षित बोलीं, 'मैं यूपी की बहू, जा सकती हूं ससुराल'

कपिल मिश्रा ने एसीबी द्वारा लिखे पत्र की भाषा 'आपको सहूलियत हो आप आ जाइयेगा। आपको तकलीफ होगी तो हम आपके घर आ जायेंगे सिर्फ जब आप कहेंगी तब।' पर सवाल उठाया है।

वहीं, स्मृति ईरानी का मंत्रालय बदले जाने पर भी ट्वीट में कटाक्ष किया है। कपिल मिश्रा ने लिखा है, 'बड़े बड़े तिरंगे झंडे लगाने के लिए बहुत सारा "कपड़ा' चाहिए और बिना बड़े-बड़े झंडे लगाए शिक्षा व्यव्यस्था ठीक नहीं हो सकती थी।' यहां पर याद दिला दें कि 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला को ढाई लाख वाटर मीटर खरीद मामले में एसीबी ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।
केजरी के मंत्री का PM पर हमला, 'वही काम करेगा जो मोदी-मोदी चिल्लाएगा'

एसीबी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को नोटिस जारी कर पूर्व सीएम से पूछताछ के लिए समय मांगा गया है। वह महिला हैं और पूर्व मुख्यमंत्री भी रही हैं, लिहाजा उन्हें एसीबी दफ्तर आने से छूट मिली है। वाटर मीटर खरीद का यह मामला पहली बार अरविंद केजरीवाल की 49 दिनों की सरकार के वक्त सामने आया था। उसी समय 'आप' सरकार ने पूर्व सीएम के खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर अब नोटिस भेजा गया है।

केजरीवाल के मंत्री ने PM को कोसा पर अटल की कविता पढ़कर उन्हें सराहा

टैंकर घोटाले में एसीबी के सामने पेश हुए कपिल मिश्रा

दूसरी ओर, वाटर टैंकर घोटाल में सोमवार को दिल्ली के जलमंत्री कपिल मिश्रा टैंकर घोटाले मे एसीबी के सामने पेश हुए। उन्होंने मोदी सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का आरोप लगाया। शीला सरकार के दौरान ही टैंकर घोटाला हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।