केजरीवाल का नया आरोप, 'डीडीसीए में चल रहा है सेक्स रैकेट'
केजरीवाल ने आज एक समाचार चैनेल में दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि, डीडीसीए में सेक्स रैकेट चल रहा है। खिलाड़ियों के चयन के बदले यौनशोषण किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
नई दिल्ली। दिल्ली क्रिकेट बोर्ड यानी डीडीसीए के मुद्दे पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को घेरने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नया आरोप लगाया है।
केजरीवाल ने आज एक समाचार चैनेल में दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि, डीडीसीए में सेक्स रैकेट चल रहा है। खिलाड़ियों के चयन के बदले यौनशोषण किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
एक टीवी चैनल से चर्चा में आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता केजरीवाल ने कहा, एक वरिष्ठ पत्रकार ने मुझे बताया, उनके बेटे के क्रिकेट टीम में चयन के बदले एक रात के लिए पत्नी को भेजने की मांग कही गई थी।
पीएम को कायर, मनोरोगी कहने का कोई मलाल नहीं
दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई छापे से नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम को कायर और मनोरोगी कहा था। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन उनका कहना है कि मुझे पीएम को कायर और मनोरोगी कहने का मलाल नहीं है। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं मैंने गलत भाषा का उपयोग किया लेकिन मुझे इसका मलाल नहीं है। जो बोला दिल से बोला, पीएम लच्छेदार भाषा बोलते हैं लेकिन उनके कृत्य अच्छे नहीं है।
एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में अरविंद केजरीवाल ने फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वो हमें काम करने दें। पीएम ने मेरे दफ्तर पर सीबीआई की रेड करवाई। उन्हें घोटालेबाज नजर नहीं आते, उन्हें सिर्फ केजरीवाल ही भ्रष्टाचारी नजर आता है।
उन्होंने आगे कहा, हमने पीएम मोदी से मिलकर भी निवेदन किया है कि हम लड़ाई नहीं चाहते। हम सिर्फ काम करना चाहते हैं। आप स्वच्छ भारत अभियान की बात करते हैं तो मैं दिल्ली को चमकाऊंगा और सारा क्रेडिट आपको दूंगा। आप स्किल इंडिया की बात करते हैं तो मैं दिल्ली वालों को रोजगार दूंगा और सारा क्रेडिट आपको दूंगा। मैं सिर्फ काम करना चाहता हूं।
केजरीवाल ने पीएम से कहा, रोज-रोज की किचकिच बंद करवाएं। कभी एलजी तो कभी एसीबी को पीछे लगवा देते हैं हम झगड़ा नहीं, बल्कि दिल्ली का विकास चाहते हैं। हम पीएम से मिले और बोले कि हम आपके बच्चे जैसे हैं, हमें गाइड कीजिए राजेंद्र कुमार पर दबाव डाला जा रहा है।