श्रीनगर में बवाल पर केजरी का ट्वीट, 'क्या सारी समस्या की जड़ छात्र हैं?'
कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर तरफ छात्रों पर इस तरह पहरे बिठाए जा रहे हैं, मानो मुल्क की सारी समस्याओं की जड़ इन छात्रों में ही है।'
नई दिल्ली। श्री नगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में मंगलवार को स्थायी सुरक्षा की मांग के समर्थन में जुलूस निकाल रहे अन्य राज्यों के छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसमें तीन दर्जन के करीब छात्र जख्मी हो गए, जबकि संबंधित प्रशासन ने सिर्फ चार छात्रों के चोटिल होने की पुष्टि की है।
Lathi charge on students in srinagar is highly condemnable. BJP-PDP must stop this immediately
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 6, 2016
केजरी के मंत्री का ट्वीट- 'देशभक्त हो तो पिटोगे, हिंदू देशभक्त हो तो जरूर पिटोगे'
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आज सुबह ट्वीट में 'कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर तरफ छात्रों पर इस तरह पहरे बिठाए जा रहे हैं, मानो मुल्क की सारी समस्याओं की जड़ इन छात्रों में ही है।'
वहीं, मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके कहा, 'दुनिया के तमाम मुल्क जिस वक्त कॉलेजों में अपना भविष्य संवार रहे हैं, हम शायद एकमात्र मुल्क हैं जो अपने छात्रों पर रोज़ लाठियां भांज रहे हैं।'
इस मुद्दे पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर की सरकार को घेरा है। यहां पर याद दिला दें कि कश्मीर के श्रीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के भीतर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नहीं फहराने देने से उत्तेजित हुए छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।
बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज की वजह से कम से कम 12 छात्र ज़ख़्मी हुए हैं। श्रीनगर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी में भारत के अन्य राज्यों के छात्र अधिक संख्या में हैं।
पुलिस महकमे के मुताबिक, लगभग 500 छात्रों ने मार्च निकालने की कोशिश की और जब उन्हें संस्थान के मुख्य द्वार पर रोका तो वे हिंसक हो गए। इस छात्रों की भीड़ ने पुलिस वालों पर पथराव किया।