मैं सोनिया या राहुल गांधी नहीं जो पीएम से डर जाऊंगा: केजरीवाल
वाटर टैंकर घोटाले मे एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। वॉटर टैंकर घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद राजधानी में सियासी पारा चढ़ गया है। सोमवार को मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी और आज मामले में सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। लेकिन सीबीआई रेड की तरह इसमें भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि वो मोदी से डरने वाले नहीं हैं और उनकी हर गलत बात का विरोध करेंगे।
By conducting raid against me and targeting me, it's clear that the fight is b/w you (PM Modi) & me: Arvind Kejriwal pic.twitter.com/CCHakBx6ap
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
सीएम केजरीवाल ने इशारों में कांग्रेस को भी लपेटा और सीधे तौर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेतेे हुए कहा 'न तो मैं सोनिया गांधी हूं और न ही राहुल गांधी जो डर जाऊंंगा या आपसे मिल जाऊंगा।' केजरीवाल ने यह भी कहा कि रॉबर्ट वाड्रा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के यहां न तो कोई रेड हुई और न ही उनके खिलाफ किसी तरह की एफआईआर दर्ज की गई है।
No CBI raid was conducted against Robert Vadra, R Gandhi &Sonia Gandhi, no FIR was registered against them- Delhi CM pic.twitter.com/yCRXm9umco
— ANI (@ANI_news) June 21, 2016
बता दें कि वाटर टैंकर घोटाले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। 400 करोड़ के वॉटर टैंकर घोटाले में एसीबी शीला दीक्षित के साथ-साथ सीएम केजरीवाल से भी पूछताछ कर सकती है।
...तो क्या इस बार अपने ही जाल में फंसे केजरीवाल, फेल हुआ सियासी फॉर्मूला?
एफआईआर में आरोपी के तौर पर किसी का नाम नहीं है, लेकिन जिन शिकायतों पर एफआईआर हुई है, उसमें केजरीवाल और शीला दीक्षित दोनों का नाम है। जिस समय यह घोटाला हुआ, उसम समय शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष थीं इसलिए वह शक के दायरे में हैं। हाल ही में उप राज्यपाल नजीब जंग ने इस मामले में एसीबी जांच के आदेश दिए थे।
मोदी के योग से केजरी का किनारा, मंत्री बोले-'देश तोड़ने वाले योगी नहीं'