टैक्स को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने कर ली भगवान से सेटिंग!
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भगवान से सेटिंग कर ली है कि जो लोग केजरीवाल सरकार को अधिक टैक्स देंगे, उन्हें अवश्य स्वर्ग मिलेगा।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 09:58 AM (IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि टैक्स भरना स्वर्ग को प्राप्त करने जैसा है। टैक्स भरने से ही स्वर्ग की प्राप्ति होगी, जो टैक्स नहीं भरता उसे भगवान भी माफ नहीं करता।
खुशखबरीः अब दिल्ली में चलेंगी एसी प्रीमियम बसें, APP से होगी सीट मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने भगवान से सेटिंग कर ली है कि जो लोग केजरीवाल सरकार को अधिक टैक्स देंगे, उन्हें अवश्य स्वर्ग मिलेगा, इसलिए सभी टैक्स भरें।AAP मंत्री का भंडाफोड़ - 'ODD-EVEN की नैय्या डूबोने को आतुुर BJP'
बख्तावरपुर में धर्मशाला के जिस शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री केजरीवाल पहुंचे, वहां बड़ी संख्या में व्यापारी तबका भी मौजूद था। यहां केजरीवाल ने व्यापारी वर्ग से पूरा टैक्स भरने की अपील की और इससे होने वाले फायदे भी गिनाने शुरू कर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग इस बात से डरते हैं कि टैक्स के दिए गए पैसे बिचौलिये की जेब में जाते हैं, वह अब इससे न डरें। क्योंकि अब टैक्स के पैसे से मोहल्ला क्लिनिक और स्कूल का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने लोगों के सोचने के तरीके और उनके व्यवहारों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले लोग टैक्स का पैसा बचाकर दान-पुण्य और सार्वजनिक कार्यो में लगाते थे, ताकि टैक्स न भरने का पाप धुल जाए और मरने के बाद स्वर्ग मिले, लेकिन अब टैक्स देने से इन सब कार्यो के अलावा स्वर्ग भी मिलेगा। इस मौके पर संस्था के प्रधान कृष्ण गोपाल बंसल और महामंत्री धर्मपाल गोयल ने बताया कि करीब 109 वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ धर्मशाला के निर्माण का निर्णय लिया गया। उन्होंने गांव के 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए कॉलेजों में दाखिले हेतु अंकों में छूट देने और गांव में स्टेडियम के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी, जिसका उन्होंने आश्वासन दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।